आज दिल्ली की आम आदमी सरकार (AAP Government) ने विधानसभा में बजट पेश किया। दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस साल 69 हजार करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें कोरोना वैक्सीन, महिलाओं, स्वास्थ्य को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए। बजट की थीम देशभक्ति रहीं। सिसोदिया ने इस बजट को दिल्ली के अगले 25 सालों का विजन बताया। आइए आपको बताते हैं कि AAP सरकार द्वारा पेश किए गए दिल्ली के इस बजट में क्या क्या बड़े ऐलान किए गए।
– सरकार ने बजट में दिल्ली में कनॉट प्लेस की तरह जगह-जगह पर 500 तिरंगें लगाने का ऐलान किया। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर जब दिल्लीवासी अपने घर से बाहर निकले, वो भले ही थोड़ी दूर पर जाए, तो सिर उठाने पर उनको शान से तिरंगा लहराता हुआ नजर आए। हम इसके लिए पूरी दिल्ली में 500 तिरंगें लगाएंगे, जिसके लिए बजट में अलग से 45 प्रावधान किया गया।
– मनीष सिसोदिया ने ऐलान करते हुए कहा कि अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति का भी एक पीरियड होगा। उन्होनें कहा कि हम हर स्टूडेंट को कट्टर देशभक्त के तौर पर तैयार करेंगे।
– डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में एक नया सैनिक स्कूल तैयार किया जाएगा। एक आर्म्ड फोर्स प्री-पेयरिंग अकादमी बनाई जाएगी। शहीदों के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद वाली स्कीम जारी रहेगी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई घोषणाएं
– दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी,
50 करोड़ का बजट में प्रावधान है।
– अगले साल से दिल्ली में महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत होगी। इसमें महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती होगीं। शुरुआत में ऐसे 100 क्लीनिक खोले जाएंगे, जिसको बाद में बढ़ाया जाएगा। दिल्ली में स्वास्थ्य का कुल बजट 9934 करोड़ है, जो टोटल बजट का 14 फीसदी है।
– हर दिल्लीवासी को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। साथ में हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा भी तैयार होगा। जिससे हर परिवार की बीमारी का रिकॉर्ड डॉक्टरों के पास होगा।
– दिल्ली में यूथ फॉर एजुकेशन प्रोग्राम की शुरुआत होगी। जिसके तहत पढ़े लिखे युवा, उन बच्चों की मदद करेंगे, जिनके पास कम संसाधन मौजूद है।
– दिल्ली की अलग अलग कॉलोनियों में सरकार योग और ध्यान गुरु मुहैया कराएगी, जिसके लिए 25 करोड़ रुपये बजट में मुहैया कराए गए।
शिक्षा के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक का बजट
– दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगें। नर्सरी से आठवीं क्लास तक नया कोर्स आएगा। दिल्ली का अपना बोर्ड तैयार होगा। प्राइमरी से ही ये फोकस किया जाएगा कि बच्चों को रटने की जगह समझाने पर ध्यान दिया जाएं।
– दिल्ली में 100 के करीब स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगें, जिसमें 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्कूल शामिल किए जाएंगे। बच्चों को इंग्लिंश स्पीकिंग कोर्स कराया जाएगा।
सरकार द्वारा किए गए अन्य बड़े ऐलान
– मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ओलंपिक खेल का हम आयोजन करना चाह रहे हैं। अगले 25 सालों में स्पोर्ट्स की सुविधा को तैयार किया जाएगा। 2048 में ओलंपिक खेलों के लिए दिल्ली को तैयार करेंगे।
– सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण को लेकर कई फैसले ले रहे हैं। 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या करने पर हमारा फोकस है। राजधानी में 500 जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हर तीन किलोमीटर की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी की जा रही है
– दिल्ली में फिलहाल1300 ई-बसें है और कुल 6683 बसें है। इनको अगले साल तक बढ़ाकर 7693 किया जाएगा। बसों में पैनिक बटन, CCTV कैमरे और मार्शल की तैनाती की गई।
– जल्द ही दिल्ली की मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो बनेगी। अभी कई फेज पर काम चल रहा है, जिसको जल्द पूरा किया जाएगा।
– दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा जारी रहेगी। इससे ज्यादा यूनिट पर जो सब्सिडी मिल रही है, वो भी जारी रहेगी।
– दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर और उनकी प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है। 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का लक्ष्य है। जिसके लिए 16 गुना बढ़ोत्तरी करनी होगी। ये लक्ष्य मुश्किल है, लेकिन हम इसको पूरा करेंगे।
– ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना पर 5328 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें।