लगभग दो दिनों तक चले पंजाब और हरियाणा पुलिस के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार हुए BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) आधी रात दिल्ली में अपने घर पहुंच गए। Tajinder Bagga घर पहुंचते ही केजरीवाल और पंजाब पुलिस पर बरस पड़े। तजिंदर बग्गा ने कहा कि जो लोग मानते हैं कि वो पुलिस की मदद से कुछ भी करवा कर सकते, मैं उन्हें एक बात बता देना चाहता हूं कि एक BJP कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा। बग्गा ने हरियाणा, दिल्ली पुलिस और सभी BJP कार्यकर्ताओं को उनका समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही बग्गा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मेरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। जल्द ही इस मामले से जुड़े संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा। आगे BJP नेता बग्गा ने कहा कि ये एक पूरी तरीके से अवैध हिरासत थी, जिसकी सूचना किसी स्थानीय पुलिस अधिकारी को नहीं दी गई थी।
‘हम तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक…’
बग्गा ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से 6 मई को 15 से 20 घर के अंदर आए। मैं 8 बजे सोकर उठा ही था तो अचानक 7-8 लोगों ने पकड़कर मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया। यहां तक कि मुझे पगड़ी और चप्पल भी नहीं पहनने दी गई। ये सब किसके कहने पर हुआ है , सभी को अच्छी तरीके से पता हैं। मुझे अपनी गिरफ़्तारी पर कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहें तो मेरे खिलाफ 100 और FIR दर्ज करा सकते हैं। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक कश्मीरी पंडितों के बारे में दिए गए बयान के लिए केजरीवाल सार्वजानिक रूप से माफी नहीं मांग लेते।
आपको बता दें , बग्गा को केजरीवाल के खिलाफ एक आपत्तिजनक ट्वीट करने को लेकर 6 मई को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद पंजाब और हरियाणा पुलिस में बग्गा की गिरफ़्तारी को लेकर काफी ड्रामा क्रिएट हुआ था, इसके बाद बग्गा को देर रात तक जज के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने बग्गा को सोमवार को अपना बयान देने के लिए कहा। बग्गा को कंधे में चोट आने कारण उन्हें सोमवार तक का समय दिया गया है और SHO को उन्हें सुरक्षा देने के लिए कहा गया है, जिसके बाद तजिंदर सिंह बग्गा को घर भेज दिया गया। बग्गा का सर्च वारंट भी कैंसिल कर दिया गया है।
बग्गा ने AAP से किया सवाल
बग्गा ने आम आदमी पार्टी (AAP) से सवाल करते हुए पूछा है कि मुझे गुंडा कहने वालों को खुद को पहले देखना चाहिए कि ताहिर हुसैन, अमानतुल्लाह खान और निशा सिंह कौन हैं और इन्होंने आज तक कैसे- कैसे काम किए हैं। ये सब AAP पार्टी से जुड़े ऐसे नाम हैं,जो हमेशा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। इनके मुखिया केजरीवाल इन लोगों पर क्यों चुप्पी साधे रहते हैं। बग्गा ने कहा कि इन लोगों की हमेशा के लिए गिरफ्तारी कब होगी, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल साहेब बताएं।
बग्गा और केजरीवाल की लड़ाई क्यों हुई?
BJP नेता तजिंदर बग्गा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बीच इस लड़ाई की शुरुआत मार्च से शुरू हुई थी। जब केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) को लेकर विवादित बयान दिया था और बोला था कि ” कश्मीर फाइल्स फिल्म को इतने ही टैक्स फ्री दिखाने का शौक है तो इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दो, फ्री ही फ्री हो जाएगी और सब देख ही लेंगे। साथ ही साथ केजरीवाल विधानसभा में कश्मीर फाइल्स को लेकर हंसते हुए भी नजर आए, जिसे कश्मीरी पंडितों के अपमान से जोड़ा गया और इस बर्ताव के लिए केजरीवाल की काफी आलोचना भी हुई थीं।
केजरीवाल के इस विवादित बयान के बाद बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था। जिसके दो दिन बाद ही इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ पटियाला में केस दर्ज होने की खबरें आईं। हालांकि, पटियाला के SSP ने ऐसी किसी FIR के दर्ज ना होने की बात कहीं। FIR की खबरों पर बग्गा ने भी ट्वीट किया था , ‘एक नहीं 100 FIR करना, लेकिन तुमको केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो मैं बोलूंगा चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं। मैं केजरीवाल को छोड़ने नहीं वाला, मैं उनके नाक में नकेल डालकर रहूंगा।’’
इसके बाद 30 मार्च को BJP के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। इस प्रदर्शन के दौरान बग्गा ने टीवी चैनलों से कहा कि BJP के कार्यकर्ता केजरीवाल को चैन से जीने नहीं देंगे। बग्गा की इस तरीके की केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी से मामला ने तूल पकड़ा। फिर 2 अप्रैल को बग्गा ने ट्वीट करके दावा किया कि स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर आई थी। उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूछा कि मैं अभी लखनऊ में हूं, पंजाब पुलिस बिना बताए मुझे गिरफ्तार करने कैसे आ रही है। इसका कारण मैं जान सकता हूं।
वहीं, 3 अप्रैल को मोहाली में बग्गा के खिलाफ AAP प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया की शिकायत पर एक मुकदमा दर्ज किया गया। इस FIR में बग्गा पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है और लगातार केजरीवाल के खिलाफ बिना बात के विवादित ट्वीट किए जा रहे हैं। बग्गा की इसी मामले में 6 मई को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
BJP ने कहा लोकतंत्र की जीत हुई
BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की रिहाई के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी बग्गा के निवास पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि ये सत्य की जीत, लोकतंत्र की जीत और न्याय की जीत है। ये केजरीवाल और AAP पार्टी की गलत मंसूबो की हार हैं। BJP का एक कार्यकर्ता न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा। हम किसी से नहीं डरते। हम सड़कों पर अन्याय के खिलाफ हमेशा उतरेंगे चाहे कोई कितनी भी रोकने की कोशिश क्यों ना कर लें।