भारत चारों ओर से दुश्मनों से घिरा हुआ है. चीन और पाकिस्तान हमेशा से सीमा पर मुश्किलें बढ़ाते रहे हैं. इसके अलावा वैश्विक युद्धों ने भी हर राष्ट्र को अपनी सुरक्षा को लेकर विचार करने पर विवश कर दिया है. भारत मौजूदा समय में वैश्विक शक्ति बनने की राह पर बढ़ चुका है. दुनिया के तमाम विकासशील और विकसित देश भारत की ओर आशा की नजरों से देख रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान जोर शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह युद्ध के लिए तैयार होने की बात करते दिखाई दे रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने क्या कहा ?
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन एक बड़ा ऐलान किया, जिसमे उन्होंने कहा- भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है और शांति बनाए रखने के लिए सशस्त्र आर्मी को युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भारत दुनिया का एकमात्र देश है. जिसने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया है. भारत ने हमेशा शांति की वकालत की है. लेकिन आज की परिस्थितियां को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने आर्मी फाॅर्स से कहा है कि विश्व में शांति की स्थापना के लिए, स्वयं भारत में शांति की स्थापना के लिए सदैव हम लोगों को युद्ध के लिए तत्पर रहना चाहिए.”
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने वर्तमान पर ध्यान रखना होगा. हमें सतर्क रहने की जरूरत है. मौजूदा समय में हमारे आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है. इसके लिए हमारे पास एक मजबूत और राष्ट्रीय सुरक्षा घटक होना चाहिए. हमारे पास हर तरह के इंतजाम होने चाहिए. रक्षा मंत्री ने कमांडरों से सशस्त्र बलों के लिए हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है. इसका एकमात्र उद्देश्य यह है कf किसी भी सूरत में देश की शांति भंग ना होने पाए.
साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री ने आर्मी कमांडरों से साथ रूस-यूक्रेन एवं इजरायल-हमास और बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति का जिक्र किया. उन्होंने कमांडरों से इन घटनाओं का विश्लेषण करने, भविष्य में देश के सामने आने वाली समस्याओं का अनुमान लगाने और “अप्रत्याशित खतरे” से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने आर्मी कमांडरो से देश के सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयारी करने के महत्व पर जोर दिया और किसी भी तरह के उकसावे पर तत्काल रिएक्शन देने की बात कही. ‘सशक्त और सुरक्षित भारत: सशस्त्र बलों में बदलाव’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में ‘एकीकृत थिएटर कमान’ शुरू करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा हुई.
चुनौतियों पर नजर रखने की अपील
रक्षा मंत्री ने स्पेस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में क्षमता विकास पर जोर दिया और इन्हें आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए अभिन्न अंग बताया. राजनाथ सिंह ने सैन्य नेतृत्व से डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी प्रगति के उपयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का भी आग्रह किया है.