एनडीए शासित बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचले काफी तेज हो गई है। सत्ताधारी गठबंधन में पड़ी रार सार्वजनिक रुप से सामने आ गई है। एनडीए में सहयोगी मुकेश सहनी पहले ही अपने सख्त तेवर दिखा दिए है। वहीं, जदयू और बीजेपी के नेता भी तमाम मुद्दों पर आमने-सामने है।
पेगासस मुद्दा, जनसंख्या नियंत्रण कानून, सीएए, एनआरसी समेत कई मुद्दों पर जदयू और बीजेपी की सोच अलग-अलग है। सरकार में आंतरिक कलह की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है।
सिर्फ जाति की राजनीति करते हैं नीतीश
एलजेपी सांसद चिराग पासवान का कहना है कि बिहार में दलित और महादलित समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। नीतीश कुमार की सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल है। उन्होंने सीएम के उस चुनावी वादें को याद किया, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि दलित की हत्या पर उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
चिराग पासवान ने कहा, सीएम ने चुनाव के समय ही कहा था कि दलित की हत्या होती है तो उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन वो बयान सिर्फ मौखिक था।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सिर्फ जाति की राजनीति करते हैं और मैं इसका गवाह हूं। मेरे पिता रामविलास पासवान की जब तबीयत खराब हुई तो नीतीश कुमार ने क्या कहा था, यह पूरे बिहार ने सुना है।
इससे पहले भी नीतीश पर लगाए थे आरोप
बताते चले कि एलजेपी के संस्थापक राम विलास पासवान राज्यसभा सांसद के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी थे। पिछले साल बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। यह पहली बार नहीं है कि राम विलास पासवान को लेकर चिराग ने नीतीश को निशाने पर लिया हो…इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी उन्होंने इस मसले पर नीतीश कुमार को घेरा था।
तब एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने आरोप लगाए थे कि नीतीश कुमार ने एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान के साथ गलत व्यवहार किया, जब उन्होंने जदयू प्रमुख (तत्कालीन नीतीश कुमार) से मुलाकात की थी और राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उनका साथ देने का अनुरोध किया था।
गौरतलब है कि एलजेपी में पड़ी फूट के बाद अब चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। हाल ही में उन्होंने राज्य की बदतर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की थी और एक ज्ञापन सौंपा था। खबरों की मानें तो राज्यपाल ने चिराग पासवान की शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।