वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब तक करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में लिया। वहीं बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी इस वायरस से हुई। बीते ढाई सालों में कोरोना ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। वायरस के कहर से लोग थोड़ा उभरते ही है कि इस बीच इसका नया रूप तबाही मचाने के लिए आ जाता है।
इस वक्त कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। वहीं साइंटिस्ट की तरफ से ओमीक्रोन के BA.1 वेरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन की क्षमता को लेकर चिंता जाहिर की गई है। दरअसल, एक रिपोर्ट की मानें तो ओमीक्रोन के इस वेरिएंट से उन लोगों को खतरा ज्यादा माना जा रहा है, जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों डोज ले ली और वो अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं।
ICMR की ये स्टडी बताती हैं कि कोविशील्ड की दोनों डोज ओमीक्रोन के खिलाफ उतनी असरदार नहीं है। ऐसे में इससे बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाने बेहद जरूरी बताया गया है।
इसके अलावा कोरोना को लेकर ये भी जानकारी सामने आई है कि कोरोना का टीका ना लगवाने वाले लोग वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए खतरा बनते हैं। सोमवार को पब्लिश मॉडल अध्ययन से ये जानकारी मिली, जिसको लेकर एक स्टडी कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी में की गई थीं।
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर ये रिपोर्ट ऐसे वक्त में सामने आई, जब देश पर चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है। देश में कोरोना केस एक बार फिर बढ़ने लगे। दिल्ली-NCR में कोरोना के मामलों में तेजी आते हुए देखने को मिल रही है। स्कूल खुलते ही कई केस गाजियाबाद-नोएडा के स्कूलों में देखने को मिले। जिसके बाद एक बार फिर से स्कूल बंद होने के संकेत मिलने लगे हैं।