देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। जिस स्पीड से ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ रहे है, उसने हर किसी को चिंता में डाल दिया। इस बीच थर्ड वेव का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। इस बीच बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी एक राहत देने वाली खबर भी सामने आई है।
दरअसल, भारत बायोटेक कंपनी 2 से 18 साल तक बच्चों के लिए वैक्सीन का ट्रायल कर रही है। ट्रायल में बच्चों के लिए वैक्सीन सुरक्षित और अच्छी तरह से सहन करने योग्य और इम्युनोजेनिक पाई गई है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने गुरुवार को घोषणा की कि दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल में कोवैक्सीन 2 से 18 साल की आयुवर्ग में सुरक्षित, अच्छी तरह सहन करने योग्य और इम्युनिटी बढ़ाने वाली पाई गई।
भारत बायाटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा इल्ला ने कहा कि बच्चों में वैक्सीनेशन का ये ट्रायल का डाटा बेहद उत्साहजनक है। ओमीक्रोन जैसे संकट में बच्चों के लिए वैक्सीन की सुरक्षा बेहद अहम है। कंपनी को इस बात से काफी खुशी है कि कोवैक्सीन बच्चो में इम्युनिटी पॉवर बढ़ाएगी कंपनी ने बच्चों के लिए सुरक्षित वैक्सीन करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
गौरतलब है कि बच्चों में वैक्सीन का ट्रायल जून-सितंबर 2021के हुए थे। ट्रायल में वैक्सीन सुरक्षित, प्रतिरक्षण क्षमता वाली पाई गई। भारत बायोटेक के मुताबिक स्टडी में बच्चों के लिए इस वैक्सीन से कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखा। ट्रायल के दौरान 374 बच्चों में हल्के या गंभीर लक्षण दिखे, जिनमें से 78.6% एक दिन में ही ठीक हो गए। बयान में बताया गया कि ज्यादातर बच्चों में वैक्सीन देने वाली जगह पर दर्द जैसी शिकायतें मिलीं।