पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए, उसके नतीजे भी आ गए और आज तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिया। सीएम पद की शपथ लेते ही अब ममता बनर्जी कोरोना को लेकर पूरी तरह से एक्शन में आ गई है।
उन्होंने राज्य में लॉकडाउन जैसी कई तरह की पाबंदियों का ऐलान कर दिया है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से वैक्सीन देने की अपील भी की है। सीएम बनर्जी ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी रोकने का फैसला किया गया है तो वहीं, दुकानें भी कुछ घंटों तक ही खोलने का आदेश दिया है।
ममता सरकार ने लागू किए ये नियम
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में पाबंदियों को ऐलान करते हुए कहा‘कोविड-19 के हालात को देखते हुए हमें कुछ कदम उठाने होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य है तो राज्य सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही मौजूद रहेंगे। प्राइवेट सेक्टर को वर्क फ्रॉम होम कराने को कहा गया है, जबिक दफ्तर में 50 फीसदी ही कर्मचारी रह सकते हैं। शॉपिंग कॉम्पलेक्स, जिम, सिनेमा हॉल्स, ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। सामाजिक और राजनीतिक जुटान पर भी प्रतिबंध रहेगा।’
सीएम ने कहा, ज्वेलरी की दुकानें दोपहर 12 से 3 बजे तक खुलेंगी, होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैंक सुबह 10 से 2 बजे तक खुलेंगे। सभी बाजार, खुदरा दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक खुले रहेंगे।
बस और रेल यात्रियों को टेस्ट कराना अनिवार्य
पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक राज्य में 6 मई से लोकल ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। मेट्रो में 50 फीसदी लोग ही यात्रा कर सकेंगे। 7 मई से राज्य के एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को 72 घंटे भीतर का आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। जो लोग पॉजिटिव होंगे, उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। बस अड्डों पर रेंडम जांच की जाएगी तो यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा। ट्रेन यात्रियों पर भी यही नियम लागू होगा।
पश्चिम बंगाल में 1.20 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले
बता दें, पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले चुनाव के समय से ही बढ़ते जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में नेताओं की रैलियों में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती थी और कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन होता था। कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी चुनावी रैलियों में बिना मास्क के दिखते थे।
अब स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 17,639 मामले सामने आए हैं और 107 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच चुकी है और अभी तक 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है।