पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। बार बार ये वायरस नए रूप में आकर समस्याएं बढ़ा देता है। अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से टेंशन बढ़ी हुई है। 90 से भी ज्यादा देशों में कोरोना का ये खतरनाक वेरिएंट दस्तक दे चुका है। ब्रिटेन जैसे कई देशों का हाल इस ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से बढ़ रहा है।
देश में बढ़ रहे मामले
यूरोप में क्रिसमस की तैयारी चल रही है, ऐसे में यहां के कई देशों में इस दौरान ओमीक्रोन के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इसको ध्यान में रखकर ही कई देशों ने पहले से ही एहितयात बरतना शुरू कर दिए और अपने यहां प्रतिबंधों को लागू कर दिया है। नीदरलैंड में तो 14 जनवरी तक लॉकडाउन ही लगा दिया गया। वहीं बात भारत की करें, तो टेंशन यहां भी लगातार बनी हुई है। देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले 200 के पास पहुंच चुके है। भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि वो कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप को लेकर पूरी तरह सतर्क है। आने वाले समय में इसे लेकर परामर्श जारी किए जाएंगे।
गुजरात में बढ़ा नाइट कर्फ्यू
ओमीक्रोन के बढ़ते हुए केसेस को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही सतर्क हैं। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार ने 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में रात एक बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा था कि देश में ओमीक्रोन के केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 96 देशों में ओमीक्रोन फैल चुका है और इसके प्रभावों पर नजर रखी जा रही है। मंडाविया ने आगे ये भी बताया कि देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के जो मामले सामने आए उनमें से 13 फीसदी मामलों में लक्षण बेहद ही मामूली हैं। वहीं 80 प्रतिशत मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिला।
दिल्ली में हर मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी
वहीं राजधानी दिल्ली में भी ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर टेंशन बढ़ी हुई है। दिल्ली में तेजी से ओमीक्रोन के केस बढ़ते हुए दिख रहे है, जिसके चलते केजरीवाल सराकर ने राजधानी में अब हर कोरोना मरीज के सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग करने का फैसला लिया।
जानिए कहां कितने केस?
देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल मामलों की बात करें तो ये बढ़कर 200 तक पहुंए गए है। ओमीक्रोन से फिलहाल सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली हैं। दोनों ही जगहों से अब तक 54-54 केस सामने आ चुके है। इसके अलावा तेलंगाना में इस वेरिएंट के 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, यूपी में 2 और आंध्र प्रदेश, चड़ीगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में एक-एक केस अब तक मिल चुके है। एक्सपर्ट्स लगातार आशंका जता रहे है कि ओमीक्रोन वेरिएंट ही देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह बन सकता है।