8 महीने बाद गाजियाबाद में कोरोना वायरस की एंट्री, बीजेपी पार्षद पाए गए संक्रमित

Corona virus enters Ghaziabad after 8 months, BJP councilor found infected
Source- Google

भारत देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. जहाँ इस वायरस से जुड़े अभी तक कई सारे मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं गाजियाबाद  में 8 महीने बाद  कोविड-19 की एंट्री हुई है और अब इस वायरस ने उत्तर प्रदेश के मंत्री को भी अपनी चपेट में लिया है.

Also Read-पूर्व आर्मी चीफ ने गलवान झड़प का किया खुलासा, सरकार ने फोन पर दिए थे ये निर्देश. 

बीजेपी पार्षद अमित त्यागी पाए गए कोरोना संक्रमित

जानकारी के अनुसार, बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी को खांसी और सर्दी की हल्की शिकायत थी और हाल ही में बीते दिनों आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था. 20 दिसंबर को जब नतीजा आया तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.इसी के साथ कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए उनका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजेगा. जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है.

वहीं अमित त्यागी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.’वहीं बीजेपी पार्षद अमित त्यागी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और जानकारी मिली है उनकी परिवार के सदस्य की दुबई की ट्रैवल हिस्ट्री है.

देश में मिल चुके हैं अब तक 21 मामले 

आपको बता दें, देशभर में कोविड​​-19 के उप स्वरूप जेएन.1 के 21 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा गोवा में 19 केस सामने आए हैं. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और मॉनीटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई डिजिटल बैठक में भाग लेने के बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोविड-19 का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. हल्के लक्षण होने के कारण सभी को घर में आइसोलेट रखा गया है.

Also Read-तमिलनाडु में बाढ़ के कारण आम जनजीवन हुआ ठप, सेना ने संभाला मोर्चा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here