कोरोना के दूसरे लहर ने देश के कई हिस्सों में कोहराम मचा रखा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्याओं में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है। दिल्ली कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा है और ये लहर पिछली सभी से सबसे ज्यादा खतरनाक है।
सोमवार को 240 लोगों की मौत
दिल्ली में बीते दो-तीन दिनों से 25 हजार के आसपास कोरोना मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार के आंकड़ें पर अगर गौर करें तो सोमवार को 240 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। यानि दिल्ली में हर घंटे 10 मरीजों की मौत हुई। वहीं सोमवार को दिल्ली में संक्रमण के 23,686 नए केस सामने आए, जिससे पॉजिटिविटी रेट 26.12 प्रतिशत हो गया है।
दिल्ली में पिछले 5 दिनों में कुल 823 कोरोना से संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में रविवार को 25,686 संक्रमण के नए मामले सामने आऐ थे जो एक दिन के सबसे सर्वाधिक थे। इन सबके बीच दिल्ली सरकार मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रही है, लेकिन कोरोना से हो रही ये मौतें सरकार के दावों पर सवाल खड़े करती हैं।
फिर लॉक हुई दिल्ली
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के कहर की वजह से बेड की किल्लत होने लगी है। वहीं कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की भी खबरें सामने आई। दिल्ली के हेल्थ सिस्टम पर भी दबाव काफी बढ़ गया। बढ़ते खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 6 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। ये लॉकडाउन बीती रात 10 बजे से शुरू हुआ और अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
दिल्ली में लगे इस लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं वालों को ही बाहर आने जाने की इजाजत होगी। इस लॉकडाउन के दौरान मेट्रो सेवा सिर्फ 50 प्रतिशत के साथ चल रही है। मेट्रो और बस में केवल जरुरी सेवाओं से जुड़े यात्री ही सफर कर सकेंगे। इस दौरान सरकार ने निजी दफ्तरों को बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार के आदेश के अनुसार दिल्ली में 50 गेस्टों के बीच शादी करने की अनुमति है।
पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी, बैंक, एटीएम, डेरी, सब्जी, राकेन की दुकान जारी रहेगीं। अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को इजाज़त है। अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल हो पाएंगें। इसके अलावा शापिंग मॉल,सप्ताहिक बाजार, बार, रेस्टोरेंट, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट, स्पॉ, सैलून, वॉटर पार्क, जिम बंद रहेंगे।
दिल्ली में 76 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना के अब तक के आंकड़ों पर एक बार नजर डाल लेते हैं। राजधानी में अब तक कुल 8,77,146 लोग कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके है। जिसमें से अब तक कुल 7,87,898 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं कोरोना की वजह से अब तक 12,361 लोगों ने अपनी जान गंवाई। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल कुल एक्टिव केस 76,887 है।