कोरोना की बढ़ती आफत के बीच देश को आज एक राहत मिली है। वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दिशा में भारत एक कदम आगे बढ़ गया। देश में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगने की शुरुआत हुई। ये डोज अभी केवल कुछ ही लोगों को लगाई जाएगी। 25 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया था। देश में कोरोना के एक बार फिर बढ़ते खतरे के बीच सरकार ने बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया।
ये डोज अभी किस किसको लगेगी? इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Booster Dose Registration) की क्या प्रक्रिया है और साथ ही क्या डॉक्यूमेंट बूस्टर डोज के लिए चाहिए होंगे? आइए इससे जुड़े सभी सवालों पर एक बार गौर कर लेते हैं…
सबसे पहला सवाल- किसे लगेगी बूस्टर डोज?
अभी सरकार ने केवल हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और वो 60 साल से ऊपर के लोग जो किसी गंभीर बीमारी कि शिकार हैं, उन्हें ही बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग अपने डॉक्टर से सलाह करने के बाद ही ये बूस्टर डोज लें। गंभीर बीमारियों में Diabetes, कैंसर, किडनी की बीमारी, सांस से जुड़ी बीमारियां आदि शामिल है।
दूसरा सवाल- क्या बूस्टर डोज के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि एहतियाती खुराक के लिए किसी भी तरह के पंजीकरण के जरूरत नहीं होगी। पुराने वाले रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही तीसरी खुराक दी जाएगी। बूस्टर डोज के लिए कोविन ऐप में तीसरी डोज का फीचर भी जोड़ दिया गया। आप चाहे तो अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं। नहीं तो सीधा वैक्सीनेशन सेंटर जाकर भी बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है। नए रजिस्ट्रेशन की इसके लिए कोई जरूरत नहीं।
तीसरा सवाल- दोनों डोज और बूस्टर डोज के बीच कितना अंतर जरूरी?
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। हालांकि आपको वैक्सीन की दोनों खुराक लग गई और 9 महीने का समय बीत गया, तब ही आप तीसरी खुराक ले पाएंगे।
चौथा सवाल- बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी?
आपको वहीं वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसकी आपने दोनों डोज ली है। यानी अगर आपको कोवैक्सीन की दोनों डोज लगी है तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन की ही लेनी होगी। आप कोविशील्ड या दूसरी कोई और वैक्सीन नहीं लगवा सकते।
पांचवां सवाल- बूस्टर डोज के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत?
इसके लिए आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं।