अब 45 पार की बारी: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हो जाएं तैयार, रजिस्ट्रेशन से लेकर अपॉइटमेंट तक जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी...

By Ruchi Mehra | Posted on 31st Mar 2021 | देश
corona vaccination, 1st april

देश में कोरोना एक बार फिर से डराने वाला रूप ले चुका है। देश में कोरोना के केस काफी स्पीड से बढ़ रहे हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते केस के बीच वैक्सीनेशन की दिशा में भारत एक और कदम आगे बढ़ने जा रहा है। एक अप्रैल गुरुवार से देश में 45 साल के ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू होगा। यानि कल से 45 साल के ज्यादा उम्र के लोग भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। आपका भी नंबर अगर वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो जाएं। आइए आपको बताते हैं कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी पूरी प्रोसेस के बारे में आपको सबकुछ बता देते हैं...

ये लोग लगवा सकते हैं वैक्सीन

एक अप्रैल से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने कटऑफ भी जारी की है। जिस शख्स का जन्म एक जनवरी 1977 से पहले हुआ होगा, फिलहाल वही वैक्सीन लगवाने के योग्य होगा। वहीं अभी तक 60 साल से ऊपर के लोगों और 45 साल से ज्यादा के को-मॉर्बिडिटी वाले लोगों को वैक्सीन मिल रही थीं।

ऐसे होगा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी आपको बता देते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु ऐप या फिर CoWIN पोर्टल पर जाना होगा। जहां आपको अपनी वो सभी डिटेल्स भरनी होगी, जो भी मांगी जाएगी। वहीं अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहा, तो वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर सीधा रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। अगर स्लॉट खाली होता है, तो तुरंत वैक्सीन भी लगाई जा सकती है। सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड या वोटर कार्ड की जरूरत  होगी।

इस तरह के बुक करें अपॉइटमेंट

रजिस्टेशन के बाद आपको एक SMS मिलेगा एक मोबाइल नंबर से रजिस्टेशन पर 4 लोगों को जोड़ा जा सकता है। जो भी नाम रजिस्टर्ड होंगे, उस पर आपको Action का एक ऑप्शन दिखेगा। इसके नीचे कैलेंडर का आइकन होगा। जिस पर क्लिक कर आप अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। इसके बाद Book Appointment for Vaccination का पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको अपने राज्य/केंद्रशासित प्रदेश, जिला, ब्लॉक और पिन कोड जैसी जानकारियां भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करना होगा। इस जानकारी के आधार पर ही वैक्सीनेशन सेंटर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। उनमें से एक को सेलेक्ट करें। जिसके बाद वहां उपलब्ध टीकाकरण की तारीखों में से एक को आप चुन सकते हैं

वैक्सीन की कीमत के बारे में जानिए...

अब बात करते हैं वैक्सीन की कीमतों की। देशभर में सरकारी हॉस्पिटल्स में फ्री में कोरोना की वैक्सीन लग रही है। जबकि अगर आप प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगवाते है, तो एक डोज के लिए आपको 250 रुपये देने होंगे। जिसमें से 150 रुपये टीके और 100 रुपये सर्विस चार्ज होंगे।

कितने दिनों के अंतर पर लग रही दूसरी डोज?

देश में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन इस वक्त लगाई जा रही हैं। बीते दिनों सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के डोज इंटरवल कुछ बदलवा किए हैं। इसलिए आपको वैक्‍सीन की दूसरी डोज कब लगेगी, इसकी जानकारी डॉक्‍टर ही आपको देंगे। वैसे अब तक तो कोविशील्‍ड की दूसरी डोज 4-6 हफ्तों के अंतर के बाद लग रही थी, जिसे बढ़ाकर 4-8 हफ्ते कर दिया गया। वहीं, कोवैक्सीन की दूसरी डोज 4-6 हफ्तों के अंतर पर लग रही है।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.