बुधवार को केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन अगले हफ्ते एक मार्च से शुरू होने जा रहा है। एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
जावड़ेकर ने दी वैक्सीनेशन की जानकारी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका ऐलान किया। साथ में ये भी बताया गया कि इस दौरान 45 साल से ऊपर के उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनमें को-मॉर्बिडिटीज हैं। जावड़ेकर ने बताया कि इस चरण में 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार से अधिक प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
उन्होनें बताया कि सरकारी अस्पताल में वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे। वैक्सीन के लिए कितने पैसे देने होंगे, इसके बारे में जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दो-तीन दिन में दे दी जाएगी। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये भी बताया कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री पैसे देकर ही वैक्सीन का टीका लगवाएंगे।
वैक्सीनेशन का अब तक का डेटा
वहीं 24 फरवरी तक देश में एक करोड़ 21 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसमें से 64,98,300 हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज, 13,98,400 हेल्थ वर्कर्स को दूसरी डोज दी गई है। इसके अलावा 42,68,898 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज मिलीं।
बता दें कि नई साल की शुरुआत में भारत में दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थीं। जनवरी से ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। वैक्सीनेशन अभियान के पहले चरण के तहत स्वास्थ्यकर्मियों समेत फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जानी थीं। वहीं अब दूसरे फेज में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन मिलेगीं।
दोबारा डराने लगा है कोरोना
गौरतलब है कि जहां एक तरफ तो वैक्सीनेशन का काम देश में चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर डराने लगा है। कई राज्यों में दोबारा से तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे है। इनमें महाराष्ट्र समेत केरल, पंजाब समेत कई राज्य शामिल हैं। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है।
वहीं बढ़ते कोरोना केस की वजह से दोबारा से कई जगहों में पाबंदियां लगाई जाने लगी है। कही पर लॉकडाउन लग रहा है, कही नाइट कर्फ्यू। वहीं कुछ राज्यों में बढ़ रहे केस को देखते हुए दूसरे राज्य भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहे हैं और इसलिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की जा रही है। बुधवार को ही दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा भी विभिन्न राज्यों ने सतर्कता बरतते हुए कई कदम उठाए हैं, जिससे अब दोबारा कोरोना देश में पैर ना पसारे।