कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान अब से कुछ घंटों के बाद ही शुरू हो जाएगा। जिस कोरोना महामारी ने 2020 में तांडव मचाया और आम जनजीवन को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया। उसके खिलाफ जंग में भारत आगे बढ़ रहा है और 16 जनवरी से वायरस की वैक्सीन मिलना देश में शुरू हो रही है।
कल होगी महाअभियान की शुरूआत
16 जनवरी, शनिवार से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होने जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वो वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई ऐप Co-Win भी लॉन्च करेंगे। देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान कैसे चलेगा? पहले किस-किसको वैक्सीन मिलेगी? प्रोसेस क्या होगा? कैसे रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा? आइए इससे जुड़े आपके हर साल का जवाब हम आपको देते हैं…
सबसे पहले इन लोगों को मिलेगी वैक्सीन
16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो रही है। हालांकि ये अभी आम लोगों को नहीं मिलेगी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। जिसमें डॉक्टर, नर्स से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले लोगों जैसे पुलिसकर्मियों और नगर निगम कर्मचारियों को भी पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। फिर इसके बाद उन लोगों को वैक्सीन मिलेगी, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक हैं या वो दूसरी किसी बीमारी का शिकार हैं। उसके बाद बाकी आबादी को ये मिलेगी।
जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस
टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। इसके लिए सरकार ने ऐप तैयार की है, जिसका नाम कोविन है। इस ऐप को पीएम मोदी कल यानी शनिवार को लॉन्च करेंगे। हालांकि ये फिलहाल आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए कोई एक फोटो आईडी वाला पहचान पत्र देना होगा, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट समेत कुल 12 तहत के दस्तावेज में से किसी एक की जरूरत होगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान एक फॉर्म भी भरना होगा, जिसमें नाम, पता, उम्र, मेडिकल हिस्ट्री समेत कुछ जानकारी देनी होगी।
रजिस्ट्रेशन के बाद आएगा मैसेज
फिर रजिस्ट्रेशन के दौरान जो नंबर डाला होगा, उस पर मैसेज आएगा। इसमें टीकाकरण का दिन, समय और जगह की जानकारी मिल जाएगी। टीका लगवाने के लिए निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर जाना होगा। इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखें कि टीकाकरण केंद्र पर जाते समय अपना फोटो वाला पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं, उसके बिना टीका नहीं लगेगा।
वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे वहीं बैठना होगा
टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने के बाद सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग होगी। फिर वहां बैठे कर्मचारी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलाएंगे। इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद आपको टीका लगाने वाली जगह पर भेजा जाएगा। टीका लगने में कुछ मिनट का वक्त लगेगा। टीका लगाए जाने के बाद आधा घंटा वहीं पर बैठाकर रखा जाएगा। टीका लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा, ये देखने के लिए आधा घंटा वहां बैठाया जाएगा। फिर आपको घर भेज दिया जाएगा।
हर व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी, जो 28 दिनों के अंतराल पर मिलेगी। CoWin ऐप पर आपके टीकाकरण से संबंधित हर जानकारी होगी। इससे ये जानकारी भी मिलेगी कि वैक्सीन की कौन-सी डोज दी गई है। टीकाकरण के बाद सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।