आज से एक साल पहले कोरोना वायरस ने भारत में अपने पैर पसारने शुरू किए
थे। फिर देखते ही देखते इस वायरस ने वो रूप लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थीं। कुछ ही महीनों में देश में एक करोड़
से भी कई ज्यादा लोगों को इस वायरस अपनी चपेट में ले लिया। वहीं अब तक एक लाख से भी ऊपर
लोग इसकी वजह से दम तोड़ चुके है।
ढाई महीने बाद सबसे
ज्यादा केस
कोरोना वायरस की वजह से साल 2020 हालात काफी बिगड़ गए थे। साल 2021 एक नई उम्मीद लेकर
आया। जहां एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीन लगने का काम शुरू हुआ। तो दूसरी ओर
कोरोना के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिलने लगी। जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि
भारत जल्द ही इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने वाला है।
लेकिन इसी बीच एक बार फिर से कोरोना वायरस ने यू-टर्न ले लिया है। देश
में दोबारा से कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे। बात अगर आज यानी 11 मार्च की करें तो
बीते 24 घंटों
में देश में 23 हजार के करीब कोरोना केस सामने आए। ढाई महीनों के बाद ऐसा हुआ है जब
एक दिन में इतने नए मामले में सामने आए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को देश में कोरोना के 22,854
नए कोरोना केस आए। इससे पहले 25
दिसंबर को 22,273
केस दर्ज हुए थे। इस दौरान 126
लोगों ने वायरस की
वजह से अपनी जान गंवाई, जबकि 18 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए।
अब तक देश में कुल एक करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो
चुके हैं। अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। हालांकि एक करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोग
वायरस को मात दे चुके है। देश में कोरोना के फिलहाल एक लाख 89 हजार 226 केस है।
महाराष्ट्र में 13 हजार से ज्यादा नए केस
कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र से जो
आंकड़े सामने आ रहे है, वो चिंता बढ़ाने वाले हैं। राज्य में 5 महीनों बाद सबसे अधिक कोरोना केस दर्ज किए
गए। यहां एक दिन में 13,659 लोग कोरोना की चपेट में आए है, जबकि 54 की मौत हुई।
इन राज्यों में भी
बढ़ रहा खतरा
सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी दोबारा से कोरोना केस बढ़ने
लगे। केरल में 2475 तो पंजाब में 1393 नए केस दर्ज किए गए। बात अन्य राज्यों की करें तो
कर्नाटक में 760, गुजरात में 675, तमिलनाडु में 671 और मध्य प्रदेश में 516 नए केस एक दिन में
सामने आए।
दिल्ली में फिर 300
से ऊपर केस
बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां भी एक बार फिर से कोरोना संक्रमण
का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक वक्त ऐसा आ गया था कि दिल्ली में 100
से भी नीचे नए केस
दर्ज किए जाने लगे थे। वहीं बीते तीन दिनों से ये आंकड़ा बढ़कर 300 के पार पहुंच गया।
दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 370 नए मामले दर्ज किए गए। राजधानी में 2 महीने बाद कोरोना के
इतने केस सामने आए है।