'राहुल गांधी शादीशुदा नहीं, इसलिए जाते हैं गर्ल्स कॉलेज...उनसे सतर्क रहे लड़कियां', जानिए किसके की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर अभद्र टिप्पणी?

By Ruchi Mehra | Posted on 30th Mar 2021 | देश
joyce george, rahul gandhi

कई राज्यों में इस वक्त सत्ता हासिल करने का महासंग्राम छिड़ा हुआ है। जहां पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में वोटिंग के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इससे पहले इन राज्यों का चुनावी पारा दिन पर दिन चढ़ता ही चला जा रहा है। इस दौरान विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

इसी सिलसिले में केरल में एक पूर्व सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक विवादित टिप्पणी कर दी। पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी अविवाहित हैं, इसलिए ही वो गर्ल्स कॉलेज जाते हैं।

चुनावी रैली में दिया विवादित बयान

जॉयस जॉर्ज ने 29 मार्च को इरत्तयार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया। दरअसल, राहुल गांधी बीते हफ्ते कोच्चि स्थिति एक महिला कॉलेज गए थे, जहां उन्होनें छात्राओं के साथ बातचीत की थीं। अपनी रैली में पूर्व सांसद ने इसी का जिक्र किया था। जॉयस जॉर्ज ने कहा कि राहुल गांधी का चुनावी कैंपेन ये है कि वो सिर्फ गर्ल्स कॉलेज जाएंगे। वहां वो लड़कियों को बेंड होना सिखाएंगे। बच्चों से मैं ये कहना चाहता हूं कि ऐसा मत करना। उनके सामने सीधा खड़े रहना। राहुल गांधी शादीशुदा नहीं, इसलिए वो ऐसे कार्यकर्मों में जाते हैं। उनसे मिलते वक्त लड़कियों को सतर्क रहना चाहिए। आपको बता दें कि राहुल ने कोच्चि के एक कॉलेज में छात्रा के अनुरोध पर अकिडो सिखाया था।

गौर करने वाली बात ये है कि जब राहुल गांधी को लेकर ये आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही थीं, तो केरल सरकार के ऊर्जा मंत्री एम.एम मणि भी मंच पर मौजूद थे। साथ ही साथ वो इस बयान पर ठहाके लगाते नजर आ रहे थे।

बयान को लेकर गुस्साई कांग्रेस

पूर्व सांसद के बयान को लेकर सियासी संग्राम छिड़ चुका है। जहां एक ओर इस बयान से आगबबूला कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करने की बात कह रही है। तो वहीं पूर्व सांसद की इस टिप्पणी से CPI(M) ने भी दूरी बना ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) राहुल पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी के समर्थन में नहीं हैं। हम राहुल का राजनीतिक तौर पर विरोध करेंगे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से नहीं।

6 अप्रैल को होगी केरल में वोटिंग

आपको बता दें कि केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही हैं। 2 मई को सभी राज्यों के साथ केरल विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित होंगे। चुनाव को लेकर राज्य में राजनीति लगातार तेज हो रही है। राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं। ऐसे में वो राज्य में होने वाले चुनावों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। 

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.