फरीदाबाद में नगर निगम घोटाले के खिलाफ कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने 55 दिन पहले एक संकल्प लिया था। उनके इस प्रण से हर कोई हैरान था। लेकिन उन्होंने आखि़कार अपना ये प्रण तोड़ दिया है । आइए बताते हैं कि क्या था विधायक का ये प्रण और अब उन्होंने क्यों तोड़ दिया है।
दरअसल, फरीदाबाद में नगर निगम घोटाले के खिलाफ विधायक नीरज शर्मा ने जूते और सिले हुए कपड़े ना पहनने की प्रतिज्ञा ली थी। लेकिन अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जूते और कपड़े पहननें का जो प्रण लिया था, उसे उन्होंने बुध पुर्णिमा के दिन पूरा किया। नीरज शर्मा ने सोमवार को अयोध्या के सरयू नदी में नहाने के बाद कपड़े और जूते पहनें।
अपनी इस प्रतिज्ञा को तोड़ने को लेकर नीरज शर्मा का कहना है, कि वे ये प्रतिज्ञा जबरन अपने विधायकों के कहने पर तोड़ रहे है। वे अभी भी पूरी तरह से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संतुष्ट नही है। क्योंकि जो बड़े भ्रष्टाचारी है वे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर खुलेआम घूम रहे है। वहीं ऐसे में भी वे केवल मतदाताओं के कहने पर ही अपना प्रण तोड़ने को राज़ी हुए है।
हालांकि नीरज शर्मा का कहना है कि वे श्रीरामलला की शरण में जाकर जूते पहनेंगे। इस भ्रष्टाचार रुपी रावण का वध श्रीराम ही कर सकते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं इस मामले को लेकर नीरज शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ”बुध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर टीम पंडित जी के साथियों के साथ प्रभु श्री राम जी के चरणो में अयोध्या पहुँचकर अपने 52 दिन से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ सिले हुए वस्त्र और पैरों में जूते त्यागने की अपनी तपस्या को समाप्त कर वस्त्र धारण करे।”