पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ममता बनर्जी ने राज्य में बेहतरीन जीत हासिल की और लगातार तीसरी बार सरकार बनाया। 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी और पार्टी 77 सीटों पर अटक गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम स्टार प्रचारकों की सैकड़ों रैलियों के बावजूद बीजेपी को बंगाल में हार का सामना करना पड़ा।
जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी की प्रमुख प्रतिद्वंदी के तौर पर देखी जा रही है। इसी बीच खबर है कि बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
इस दिन टीएमसी में शामिल हो सकते हैं सिन्हा
खबरों के मुताबिक हाल ही में बिहार बाबू के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा की टीएमसी (TMC) से नजदीकी कुछ ज्यादा बढ़ी है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सिन्हा की टीएमसी में शामिल होने की पटकथा लिखी जा चुकी है।
वह 21 जुलाई को शहीद दिवस समारोह में तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम सकते हैं और ममता बनर्जी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। हालांकि, मौजूदा समय में कांग्रेस नेता के रुप में काम कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर सीधी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेकिन उनका कहना है कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती है।
लोकसभा चुनाव 2019 में सिन्हा को मिली थी हार
बताते चले कि लंबे समय तक बीजेपी से जुड़े रहने वाले नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दामन थाम लिया था। लोकसभा चुनाव 2019 में पटना साहिब से दो बार के सांसद रह चुके सिन्हा ने कांग्रेस की टिकट पर उसी सीट से किस्मत आजमाया लेकिन बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के हाथों उन्हें करारी शिकस्त मिली।
जिसके बाद से कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें संगठन में कोई भी बड़ा ओहदा नहीं दिया है। जिसके बाद अब इस बात के चर्चे शुरु हो गए हैं कि बिहारी बाबू जल्द ही टीएमसी का दामन थामने वाले हैं। हाल ही में अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने टीएमसी का दामन थामा।
ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी में बड़ा ओहदा दिया है। टीएमसी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी को दिल्ली के तख्त तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।