
देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अंदरखाने कुछ ठीक नहीं है। पिछले साल अगस्त 2020 में कांग्रेस के 23 दिग्गज नेताओं (G-23) ने पत्र लिखकर केंद्रीय नेतृत्व को निशाने पर लिया था। अब इन 23 नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में इकठ्ठा होकर केंद्रीय नेतृत्व को नसीहत दे दी है।
इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने भी पार्टी को नसीहत देते हुए बीजेपी से सीख लेने को कहा है। उन्होंने कहा है कि देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी हर छोटे-बड़े चुनाव जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करती है।
बीते दिन रविवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने कहा, ‘अमित शाह की अपनी रणनीति है और कांग्रेस पार्टी को चुनावों में जीत के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है। सभी छोटे-बड़े चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते है। उन्होंने कहा बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते।
कांग्रेस नेता ने कहा, 'वे सभी कोशिश करते हैं। नैतिक-अनैतिक कामों में भी शामिल हो जाते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। 24X7 घंटे काम करना होगा और एक रणनीति बनानी होगी। केवल तभी हम उनसे मुकाबला कर सकते हैं।‘
राशिद अल्वी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस के कई बड़े चेहरे पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक फेरबदल की मांग कर रहे हैं। बीते शनिवार को पार्टी के 23 नेता, जिन्हें G-23 भी कहा जाता है...कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में एकत्र हुए थे। जिसमें कई नेताओं ने कहा था कि पार्टी कमजोर हो रही है और वे इसे मजबूत करने के लिए एकसाथ आए हैं।
गांधी ग्लोबल फैमिली नामक एक एनजीओ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस उन्हें कमजोर होती दिख रही है। उन्होंने गुलाम नबी आजाद को दोबारा राज्यसभा के लिए नामित न किए जाने पर भी सवाल उठाए। इस कार्यक्रम में सोनिया-राहुल के पोस्टर नहीं थे।
No comments found. Be a first comment here!