देश में कोरोना का कहर जारी है। कई राज्यों में लंबे समय से संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। हालात में पहले की अपेक्षा कुछ सुधार जरुर हुआ है लेकिन स्थिति कब बदल जाए, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। देश में अभी भी हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमण के कारण हजारों मौते हो रही है।
पिछले दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें काबिल नेता बताया था। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोना से लड़ाई का जिम्मा भी नितिन गड़करी को सौंपने की मांग की थी। अब कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने भी नितिन गड़करी की जमकर तारीफ की है और उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया है।
गलत पार्टी में है नितिन गडकरी
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अशोक च्वाहण ने कहा, गडकरी एक बेहतरीन व्यक्ति हैं पर वो गलत पार्टी में हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पर कतर दिए हैं। ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
कांग्रेस नेता अशोक च्वाहण से जब मोदी सरकार में उनके पसंदीदा मंत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और नागपुर से सांसद नितिन गडकरी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि, वैचारिक मतभेदों के बाद भी वह ‘दूसरी पार्टियों के साथ संवाद’ करते हैं।
12.21 करोड़ लोगों की चली गई नौकरियां
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लेने की सभी शक्तियां अपने पास रखीं और अब जब महामारी नियंत्रण के बाहर चली गई तो वह राज्य सरकारों पर दोषारोपण कर रही है।
बीते दिन रविवार को उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रही और करीब 12.21 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई।
महाराष्ट्र में अब तक 94,844 मौतें
बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से स्थिति बदतर हो गई थी। अब हालात संभलते नजर आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,600 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 814 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,74,601 पहुंच गई है। अभी तक 53,62,670 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है जबकि 94,844 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।