राजस्थान की सियासी गलियारों में इन दिनों हलचलें काफी तेज हो चली है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की मांगों को पूरा करने के साथ-साथ सीएम अशोक गहलोत से उनके आपसी संनव्य को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार कोशिशों में लगी है। राजस्थान सरकार में कैबिनेट विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां और संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा जारी है।
बताया जा रहा है सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को राजस्थान सरकार और पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। इसी बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से करीब 4 घंटे बातचीत की और बुधवार को वह दिल्ली लौट आए हैं।
‘किसी भी मुद्दे पर नहीं है असहमति’
खबरों की मानें तो सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठक में अजय माकन ने कांग्रेस आलाकमान की ओर से तैयार समझौते का प्रारुप अशोक गहलोत से डिस्कस किया। बैठक के बाद माकन ने कहा कि हम लोग चर्चा और मंथन कर रहे हैं और मंथन से ही अमृत रस निकलता है।
कांग्रेस नेता ने उन तमाम अटकलों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि कई मसलों पर सीएम गहलोत की असहमति है। अजय माकन ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर असहमति नहीं है, सभी चीजों पर सहमति है।
डिनर पर की 3 घंटे की मैराथन बैठक
अपने राजस्थान दौरे के दौरान अजय माकन ने मंगलवार की रात अशोक गहलोत के आवास पर उनके साथ ही डिनर किया। बताया जा रहा है कि डिनर पर ही उन्होंने 3 घंटे की मैराथन बैठक की और साथ ही 45 मिनट से ज्यादा समय तक अशोक गहलोत से अकेले ही बातचीत की। सीएम आवास पर हुई इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश सह प्रभारी तरुण कुमार भी मौजूद रहे।
गहलोत सरकार पर मंडराने लगे थे संकट के बादल
बताते चले कि सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी ने पिछले साल राजस्थान की गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थी। पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए थे। जिसके बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बीच-बचाव किया और वह वापस राजस्थान लौटें।
जिसके बाद कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया जिसमें नाराज विधायकों की मांगों और परेशानियों को सुना गया। साथ ही पायलट गुट के नेताओं की मांगों को पूरा करने की बात भी कही गई। इस घटना को 10 महीनें से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। कांग्रेस पार्टी इस मामले को निपटाने में लगी है।