पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। बीजेपी इस चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के रुप में उभरकर सामने आई है और ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस, ISF और वाम दलों ने मिलकर तीसरा फ्रंट बनाया है।
ममता बनर्जी इन दिनों लगातार पूजा पाठ के साथ-साथ अपनी रैलियों में मंत्रोच्चार कर रही है। जिसे लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करने की कोशिश कर रही हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने बोला हमला
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में आम लोगों की कोई बात नहीं कर रहा। सिर्फ सोनार बांग्ला करके भाजपा और टीएमसी लोगों से वोट मांग रहे हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करने की कोशिश कर रही हैं। पहले कहती थीं कि हिजाब पहनती हूं और मुसलमानों की हिफाजत करती हूं। अब तेवर बदल गए हैं और आजकल चंडी पाठ कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी भाजपा के डर से यह सब कर रही हैं।‘
2011 में लेफ्ट को हराकर सत्ता में आई थी ममता बनर्जी
बता दें, कांग्रेस, वाम दल और आईएसएफ ने बंगाल की जनता के लिए थर्ड फ्रॉन्ट तैयार किया है। जो आगामी चुनाव में टीएमसी और बीजेपी दोनों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं होगा। पश्चिम बंगाल की सियासत में कांग्रेस और वाम दलों का काफी पहले से वर्चस्व रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2011 में ममता बनर्जी ने वाम दलों को पराजित कर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
गौरतलब है कि 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में है। तो वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर सीएम फेस घोषित नहीं किया गया है और यहीं हाल कांग्रेस-वामदल और आईएसएफ गठबंधन का है।