देश और पूरी दुनिया में आज सातवां अतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। तमाम सेलिब्रिटी से लेकर नेता तक योग करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। इसी बीच देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सीनियर नेता के बयान ने हलचल मचा दी है।
योग और ओम को लेकर दिए गए बयान पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। योगगुरु और पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने भी कांग्रेस नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई है।
ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…
दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा, ‘ओम के उच्चारण से न तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और न अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।‘ कांग्रेस नेता के इस ट्विट ने योग दिवस के मौके पर एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है।
ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी | #YogaDay2021 #InternationalDayOfYoga
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 21, 2021
उनके इस ट्विट पर बाबा रामदेव ने पलटवार करते हुए कहा है कि ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान।‘ उन्होंने कहा कि ऐसा कहने वाले लोगों को एक बार योग करना चाहिए, तब जाकर उन्हें योग के महत्व का पता चल सकेगा।
‘योग कोई वर्क आउट नहीं है’
जिसके बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने दूसरा ट्विट करते हुए कहा, ‘योग कोई वर्क-आउट नहीं है, यह एक वर्क-इन है और यह साधना का बिंदु है। उन्होंने कहा कि यह हमें सिखाने योग्य बनाने के लिए, अपने दिलों को खोलने और अपनी जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए है ताकि हम जान सकें कि हम पहले से क्या जानते हैं और क्या हैं हम पहले से कौन हैं।’
“Yoga is not a work-out, it is a work-in. And this is the point of spiritual practice; to make us teachable; to open up our hearts & focus our awareness so that we can know what we already know & be who we already are.”
—Rolf Gates#InternationalDayOfYoga#IDY2021 #YogaForAll— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 21, 2021
बता दें, पूरी दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाए जाने की घोषणा की थी।