भाजपा ने महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. जिनमे कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आए अशोक चह्वाण, मेधा गाडगिल और अजीत गोपछड़े की किस्मत दांव पर है. कुल 6 सीटों पर होने वाले मतदान में 2 सीटें सहयोगी दल एनसीपी और शिवसेना के लिए रिजर्व है. इस राजनीतिक सरगर्मी के बीच बीजेपी के तीसरे प्रबल उम्मीदवार अजीत गोपछड़े की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.आइए जानते है अजीत गोपछड़े की राजनीतिक पारी के बारे में.
और पढ़ें: जानिए क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला, जिसमें फंस गया लालू यादव का पूरा परिवार
डॉ अजीत गोपछड़े के कार्य
महाराष्ट्र में बीजेपी द्वारा राज्य सभा उम्मीदवार में अजीत गोपछड़े को उतारे जाने की घोषणा से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अजीत गोपछड़े वर्षों तक आरएसएस के प्रचारक के साथ साथ उन्होंने दिसंबर 1992 को अयोध्या राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान कारसेवकों की सेवा भी की है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले कारसेवा करते हुए अजीत गोपछड़े ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
पेशे से डॉक्टर रहे अजीत गोपछड़े लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इस वर्ग की महाराष्ट्र के कई लोकसभा क्षेत्रों में अच्छी खासी तादाद है. वह भाजपा के राज्य चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी भी है. इस प्रकोष्ठ से 50 हजार से अधिक डॉक्टर जुड़े है. अजीत गोपछड़े प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे समेत नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेताओं के मार्गदर्शन में कार्य कर चुके हैं.
स्त्री रोग में एमडी हैं अजीत
डॉ अजीत गोपछड़े की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ स्त्री रोग में एमडी है. नांदेड़ स्थित कॉलेज पूरा करने के बाद वह भारतीय विद्यार्थी परिषद में जुड़ गए. सरकारी कॉलेज से उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने स्वामी रामानंद मेडिकल कॉलेज एमडी की पढ़ाई पूरी की. वर्तमान में वह अपनी पत्नी के साथ बच्चों का अस्पताल संचालित करते है.
और पढ़ें: अबू धाबी के बाद इस मुस्लिम देश में बनेगा विशालकाय मंदिर, यहाँ जानें पूरी डिटेल
पूर्व में भी रहे हैं चुनाव उम्मीदवार
डॉ गोपछड़े का नाम नांदेड़ के नयागांव विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में आया था. इसके बाद वर्ष 2020 में विधान परिषद चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की ओर से नामांकन दाखिल किया था. लेकिन पार्टी की तरफ से निर्देश मिलने पर नामांकन वापस ले लिया था. भाजपा द्वारा अजीत गोपछड़े को राज्यसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर गोपछड़े ने कहा कि मैं पार्टी का आम कार्यकर्ता हूं. पार्टी ने मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी मैं इसका आभारी हूं