कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से बेहद ही गहरा नाता रहता है। कुणाल अक्सर ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं, लेकिन ऐसा करना उन्हें कई बार भारी भी पड़ जाता है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है। अब पीएम मोदी के सामने गीत गाने वाले बच्चे का मॉर्फ्ड (छेड़छाड़) वाली वीडियो शेयर करना कॉमेडियन को भारी पड़ गया। इसको लेकर उनकी मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है।
इस पूरे मामले का संज्ञान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने लिया है। NCPCR ने मांग की है कि इस मॉर्फ्ड वीडियो को लेकर कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ इस वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया से हटाने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ ही पुलिस से भी कामरा की शिकायत की गई है।
मॉर्फ्ड वीडिओ शेयर कर फंसे कामरा
दरअसल, पूरा मामला कुछ ऐसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के यूरोप दौरे पर थे। उनके इस दौरे को लेकर वहां मौजूद भारतीयों में काफी उत्साह देखने को मिला। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी बच्चों से भी मुलाकात करते दिखे। बर्लिन में पीएम मोदी को एक बच्ची ने खुद के हाथों से बनाई गई तस्वीर दिखाई। तो वहीं एक बच्चे ने पीएम मोदी के सामने ‘हे जन्मभूमि भारत’ वाला देशभक्ति गीत भी गाया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लोग बच्चे द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत की इस वीडियो को काफी पसंद करते नजर आए।
कॉमेडिनय कुणाल कामरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसी वीडियो का एडिटेड वर्जन शेयर कर दिया। कामरा ने वीडियो के गाने को बदल दिया। बच्चे ने ‘हे जन्मभूमि भारत’ गीत गाया था, जिसको कामरा ने ‘पीपली लाइव’ फिल्म से ‘महंगाई डायन खाए जात हैं’ से बदल दिया। बसी इसको लेकर को लेकर ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया और कामरा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं।
बच्चे के पिता कामरा पर भड़के तो…
दरअसल, एडिटेड वीडियो शेयर करने पर बच्चे के पिता कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़क उठे। बच्चे के पिता गणेश पोल ने कामरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा- ‘वो मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए गीत गाना चाहता था। हालांकि वो अभी भी बहुत छोटा है, लेकिन मिस्टर कामरा या कचरा आप जो भी हैं, वो निश्चित तौर पर अपने देश से आपसे तो ज्यादा ही प्यार करता है। अपनी गंदी राजनीति से मेरे बेटे को दूर रखें।’
वहीं मामले को लेकर कामरा ने अपनी सफाई में कहा कि वीडियो को एक समाचार संस्थान ने सार्वजनिक तौर पर डाला। उन्होंने कहा- ‘चुटकुला आपके बेटे पर नहीं है। आप अफने बेटे के उसकी मातृभूमि के लिए फेमस गीत का आनंद उठाते हैं, लेकिन और भी गीत उसको अपने देश के लोगों से सुनने चाहिए। कामरा अन्य ट्वीट में ये भी बोले कि एक मीम के चलते NCPCR ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की।
NCPCR ने की एक्शन लेने की मांग
पिता की शिकायत पर NCPCR ने संज्ञान लिया और कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई लेने की मांग की। पूरे मामले को लेकर 7 दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने कहा कि नाबालिग बच्चे की वीडियो के साथ कामरा के साथ छेड़छाड़ की है। ऐसा उन्होंने अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए किया गया। NCPCR के कहा कि राजनीतिक विचारधाराओं को आगे बढ़ाने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करना किशोर न्याय अधिनियम, 2015 और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के प्रावधानों का उल्लंघन है। इस तरह के प्रचार वाले उद्देश्य से बच्चों का इस्तेमाल करना नुकसानदेह है। बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी ये हानिकारक है।
मामले को लेकर NCPCR ने ट्विटर के शिकायत अधिकारी को भी एक पत्र लिखा। साथ ही ये भी कहा है कि ऐसा कंटेंट डालने के लिए कामरा के ऑफिशियल अकाउंट के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाना चाहिए।
कुल मिलाकर कुणाल कामरा को इस वीडियो का मजाक बनाना भारी पड़ गया। इसकी वजह से कामरा अब काफी मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। देखने वाली बात ये होगी कि मामले को लेकर उनके खिलाफ क्या कुछ एक्शन लिया जाता है।