जनसंख्या नियंत्रण कानून इस वक्त बहस का मुद्दा बना हुआ है। यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून का फॉर्मूला तैयार हो गया। कुछ लोग योगी सरकार के इस फैसले के समर्थन में खड़े हैं, तो कुछ ऐसे भी है जो इसका विरोध कर रहे हैं।
सलमान खुर्शीद का विवादित बयान
इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यूपी के इस जनसंख्या नियंत्रण बिल पर एक विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया। दरअसल, सलमान खुर्शीद ने इस जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर मंत्रियों को भी लपेटे में ले लिया। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए ये कहा कि यूपी के मंत्री बताएं कि उनके कितने बच्चे हैं। साथ में आगे कहा कि ये भी बताएं कि कितने बच्चे जायज और कितने नाजायज हैं।
खुर्शीद के बयान पर ये बोले सीएम योगी
सलमान खुर्शीद के इस बयान पर खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इस पर कहा कि जिसकी जैसी भावना और नीयत होती है वो वैसी ही बात करता है। मुख्यमंत्री ने कहा- ‘जिनके भाव और कृत्य जैसे होते हैं, वो उसी तरह की बातें करते हैं। जो इस धरती पर आया, वो सब ही जायज हैं। हमारे लिए कुछ भी नाजायज नहीं।’
यूपी के सीएम ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी सोच रही है और उसने इसी अनुसार किया। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें सोचना चाहिए था कि वो मानवता का अपमान कर रहे हैं या नहीं। एक पूर्व कानून मंत्री होने के तौर पर उनको ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने में जरा भी संकोच नहीं आया?
जनसंख्या विधेयक 2021 में क्या?
राज्य विधि आयोग ने यूपी जनसंख्या विधेयक-2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जिसके मुताबिक जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे उनको सरकारी नौकरियों नहीं मिल सकेगी। इसके अलावा उनके स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर भी रोक रहेगी। साथ ही ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं दिए जाने की बात इस ड्राफ्ट में कही गई है। वहां ड्राफ्ट में अधिकतम दो बच्चों की पॉलिसी को फॉलो करने वालों और स्वैच्छिक नसबंदी करवाने वालों को सरकार की तरफ से खास सुविधाएं देने की भी बात कही गई है।