जनसंपर्क अभियान के दौरान सीएम योगी ने बच्चे से पूछा- मुझे पहचानते हो, मिला ये जवाब कि मुस्कुराने लगे मुख्यमंत्री

जनसंपर्क अभियान के दौरान सीएम योगी ने बच्चे से पूछा- मुझे पहचानते हो, मिला ये जवाब कि मुस्कुराने लगे मुख्यमंत्री

बीजेपी इस वक्त यूपी चुनाव के मिशन में पूरी तरह से जुटी हुई है। कोरोना के चलते जब रैलियों रोड शो पर रोक लगी हुई तो बीजेपी डोर टू डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश कर रही हैं। इसमें खुद बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं। अमित शाह से लेकर सीएम योगी तक घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। 

हाल ही में मतदाता संवाद कार्यक्रम के बाद मेरठ के सीएम योगी आदित्यनाथ नजीबाबाद के सावित्री एन्क्लेव कालोनी पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने एक बच्चे से पूछते नजर आए कि क्या वो उनको पहचानता है। मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए बच्चे ने हां में सिर हिलाया तो सीएम योगी पिता की तरफ मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

इसके बाद सीएम योगी ने कॉलोनी में एक युवती से ये भी पूछा कि आप कालेज जाती हैं, रास्ते में डर तो नहीं लगता। तो इस युवती ने कहा- पहले लगता था, अब नहीं लगता। जनसंपर्क के दौरान कॉलोनी के लोगों ने योगी आदित्यनाथ पर फूल भी बरसाए। इस दौरान सीएम के साथ प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

धामपुर में भी संवाद कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने सरस्वती विद्या मंदिर वाली गली में जनसंपर्क किया। इस दौरान सीएम ने जैसे गली में प्रवेश किया महिलाओं और बच्चों ने उन पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान योगी ने एक व्यक्ति द्वारा गोद में ली हुई बच्ची के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here