कोरोना की दूसरी लहर से बदतर हो चुके हालाते के बीच सियासत भी चरम पर है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के लिए विपक्षी पार्टियों की ओर से केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विपक्षी पार्टियां केंद्र की नीतियों पर लगातार सवाल उठाते दिख रही है। दुनिया के कई देशों ने भारतीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है।
जिसे लेकर भी सरकार निशाने पर है। देश के कई राज्यों में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है। पिछले दिनों बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में भी हालात कुछ ऐसे ही हो गए थे। हालांकि अब हालात में कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
इसी बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान काफी सुर्खियों में है। पिछले दिनों उन्होंने कहा कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। उनके इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सत्ता चली जाने के कारण कमलनाथ का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
जानें क्या है मामला?
दरअसल, एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर कमलनाथ ने ऐसा जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा कि ये जो भारत की छवि बिगड़ी हुई है इसकी भरपाई कौन करेगा? जिस पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते।
उन्होंने उज्जैन के किसी व्यक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका से उसका फोन आया था उसने बताया कि भारतीय लोग जो वहां टैक्सी चलाते हैं, कोरोना की वजह से उनमें कोई बैठने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा बदनाम किया मोदी ने देश को।
शिवराज ने बोला हमला
कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कमलनाथ की कही गई बातों से सहमत हैं?’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि सत्ता खोने के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन भी खो दिया है। भारत एक प्राचीन और महान देश है। शिवराज सिंह चौहान यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी आप अपनी चुप्पी तोड़ें या उन्हें पार्टी से निकाल दें। या फिर उनकी कही इस बात को गलत बतायें।
मध्यप्रदेश में अब तक 7800 से ज्यादा मौतें
बता दें, बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1977 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 70 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में काफी समय से लॉकडाउन लगा हुआ था। अब प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया है कि 1 जून से लॉकडाउन में कुछ छूट मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 34,322 पहुंच गई है। अभी तक 7 लाख 33 हजार 496 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। जबकि संक्रमण के कारण 7891 लोगों की मौत हो गई है।