दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर उनके गिरफ्तार होने को लेकर है. दरअसल, आबकारी नीति मामले में CM अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब तक तीन बार समने भेजे जा चुके हैं और केजरीवाल तीनों ही बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि अब ईडी करवाई करते हुए केजरीवाल को गिरफ्तारी कर सकती है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी उनके गिरफ्तार होने के कई सारे दावे किए हैं.
Also Read- Hit and Run: नए कानून के विरोध में देशभर की सड़कों पर खड़े हुए ट्रक.
ED केजरीवाल के घर पर रेड मारकर करेगी उन्हें गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के बीच ED अब उन्हें चौथा समय भेजने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) केजरीवाल को चौथा समन भेजा भेजेगी. इसी के साथ कजरीवाल के आवास पर छापेमारी के दावों को अफवाह बताया गया है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि ED केजरीवाल के घर पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. पार्टी के बड़े नेताओं ने दावा के सोशल मीडिया पर किया है जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पार्टी के नेता पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड करने जा रही है. उनकी गिरफ्तारी की आशंका है.
इसी तरह दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी लिखा, सुनने में आ रहा है कि कल सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है.
केजरीवाल को 3 बार भेजा जा चुका है समन
आपको बता दें, ईडी ने CM अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया था. इससे पहले भी ईडी ने केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर समन भेजा था लेकिन केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और नोटिस को ‘अवैध’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया सीएम केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को ही अवैध करार दे दिया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है.
Also Read- राम मंदिर का फैसला लिखने वाले जज कभी नहीं आ पायेगा सामने, जानिए क्यों.