दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगा रखा है। लेकिन मामलों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे 448 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार मामलों पर नजर बनाए हुए हैं। लॉकडाउन में राज्य के लोगों को ज्यादा मुसीबतों का सामना न करना पड़े इसके लिए भी दिल्ली सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है।
ऑटोचालकों को 5-5 हजार देगी केजरीवाल सरकार
प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 72 लाख राशनकार्ड धारक हैं, उन सभी को दो महीने तक मुफ्त में राशन मिलेगा। कोरोना संकट और कई दिनों से जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली सीएम ने ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जितने भी ऑटोचालक, टैक्सीचालक हैं, उन सभी को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके तहत करीब डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी चालकों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते ही मजदूरों को भी ऐसी मदद दी गई है।
लोगों से की मदद की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्पष्ट रुप से कहा कि दो महीने मुफ्त में राशन मिलने का मतलब ये नहीं है कि दो महीने तक लॉकडाउन चलेगा। हम चाहते हैं कि हालात सुधरें तो जल्द से जल्द लॉकडाउन को हटाना पड़े।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली में मुश्किल वक्त है। ऐसे में जो लोग किसी की मदद कर सकते हैं, तो लोगों की मदद करें। अगर किसी को खाना पहुंचाना है, बेड, सिलेंडर या किसी और चीज़ में मदद कर पाएं तो करें।
देश में 2.22 लाख से ज्यादा मौतें
बता दें, देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 57 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 89,592 पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण के कारण अभी तक 17,414 लोगों की मौत हुई है। देश में मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 34,47,133 पहुंच गई है। साथ ही 2,22,408 लोगों की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई बड़ा फैसला ले सकती है।