देश में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर रोज लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमण के कारण हजारों लोगों की मौते हो रही है। हालात चिंताजनक बने हुए हैं। देश में जनवरी से ही वैक्सीनेशन का काम जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक मात्र 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 लोगों को वैक्सीन लगी है। जो भारत की कुल आबादी के मात्र 16 फीसदी के करीब हैं। कई राज्यों में वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैक्सीन की कमी को लेकर पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच बीजेपी शासित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सीएम पर घटिया राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया, जिस पर अरविंद केजरीवाल ने करारा प्रहार किया है।
जानें क्या है मामला?
दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीते रविवार को टीवी ब्रीफिंग के दौरान दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया था। अपनी ब्रीफिंग में उन्होंने 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन रोकने और वैक्सीनेशन केंद्रो को अस्थाई तौर पर बंद करने का उल्लेख किया था।
उन्होंने कहा था ‘यह केवल ड्रामा है। जब उन्होंने कहा था वैक्सीन डोज नहीं मिलने के बाद सभी वैक्सीन सेंटर कल से बंद हो जाएंगे। मेरा मानना है कि दिल्ली का हिस्सा अन्य राज्यों के मुकाबले (वैक्सीन के मामले में) कहीं अधिक है।‘
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, दूसरे राज्यों की तरह क्या हमें भी प्रतिदिन दो लाख डोज खत्म करनी चाहिए? हम 50-60 हजार डोज एक दिन में यूज करते हैं। इसे अरविंद केजरीवाल को देखना चाहिए, लेकिन उनका इरादा राजनीति करने का है। कोरोना महामारी के दौरान किसी को ओछी राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार
हरियाणा के सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘खट्टर साहब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है।‘
दिल्ली को हर महीने 80 लाख डोज की जरुरत
बता दें, देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है। इसे लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली को हर महीने वैक्सीन की 80 लाख डोज देने का आग्रह किया था। उन्होंने स्पष्ट किया था कि मई में दिल्ली को मात्र 16 लाख डोज मिली, जिसे जून में घटाकर 8 लाख कर दिया गया। दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी के कारण 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण फिलहाल रोक दिया है।