चीन (China) का एक बार फिर दोहरा रवैया देखने को मिला है। एक तरफ तो चीन पूर्वी लद्दाख के मसले को सुलझाने के लिए भारत (India China Border Tension) के साथ बातचीत का नाटक कर रहा है। दूसरी तरफ उसने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया। चीनी सेना (China PLA) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से एक 17 साल के युवक का अपहरण (17 years old Kidnapped) कर लिया है। इसको लेकर दावा बीजेपी सांसद ने किया है।
अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ (BJP MP Tapir Gao) ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 साल के एक युवक मिराम तरोन को किडनैप कर लिया। सांसद के अनुसार घटना मंगलवार की है। चीनी सेना ने लुंगता जोर एरिया से 17 साल के किशोर का अपहरण कर लिया।
सांसद के अनुसार जिस किशोर का अपहरण किया गया, वो अरुणाचल प्रदेश के जिडो गांव का रहने वाला है। ये गांव राज्य के अपर सियांग जिले में आता है। मिराम तरोन अपने दोस्त के साथ भारत की सीमा में ही था। इस दौरान ही चीनी सेना ने दोनों का अपहरण करने की कोशिश की। इस दौरान मिरान का दोस्त तो किसी तरह बचकर निकलने में कामयाब रहा लेकिन मिराम को किडनैप कर चीनी सेना अपहरण अपने साथ ले गई।
घटना उस जगह हुई, जहां शियांग नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है। बीजेपी सांसद ने घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट में अपहरण किए गए युवक की तस्वीर भी शेयर की और कहा कि भारत सरकार की सभी एजेंसियों से किशोर की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध है।
इस मामले को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा- ‘माननीय मोदी जी चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरज़मीं पर फिर घुसपैठ की? चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए? हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है? आप अपने MP की अपील क्यों नहीं सुन रहे? अब ये मत कहिएगा- न कोई आया, न किसी को उठाया।’
लुंगता जोर इलाका भारतीय सीमा के करीब 4 किलोमीटर अंदर आता है। ये वो जगह है, जहां पर चीन की सेना ने 2018 में सड़क बनाई थी। सांसद ने कहा कि वो युवक चीनी सेना के चंगुल से बचकर आया है, उसने इस पूरी घटना के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी।