जहां इस समय मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गयी है तो वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हो रहे है और पहले चरण में चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर हुआ था. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान के दौरान 5 बजे तक 67 फीसदी वोटिंग हुई और इस चुनाव का रिजल्ट 3 दिसम्बर को आयेगा.
Also Read- सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का इस तरह उजड़ गया करोड़ो का बना बनाया साम्राज्य.
मतदान के बीच CRPF की टीम पर हुआ नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है. दरअसल, गस्त पर निकले सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो जवान बाल-बाल बच गए.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी तैनात रहेंगी. वहीं छत्तीसगढ़ की जिन 70 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है उन सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
नेताओं ने की वोट करने की अपील
वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने वोट डाला और कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है. मैंने सहपरिवार मतदान किया है. मैं छत्तीसगढ़ की जनता से भी अनुरोध करता हूं कि सहपरिवरा मतदान केंद्र आकर वोट डालें. छत्तीसगढ़ की जनता के परिवर्तन का मन बनाया है और परिवर्तन के लिए छत्तीसगढ़ की जनता मतदान करने वाली है.
इसी के साथ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी. लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं. ED का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है. ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने लाइन में लगकर मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. टीएस सिंह देव ने कहा कि हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. हर जगह सकारात्मक खबरें हैं.
2018 और 2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे
आपको बता दें. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 71 सीटें जीतीं थीं, जबकि बीजेपी ने 13 और बाकी 6 सीटें अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थी. इसी के साथ 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटें जीतीं थीं, कांग्रेस ने 38, बाकी 1 सीट बीएसपी, एक निर्दलीय उम्मीदवार और एक सीट खाली रही.
Also Read- MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश में शुरू हुई विधानसभा चुनाव की वोटिंग.