केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। इस बार विवाद की वजह है ममता बनर्जी का रोम दौरा। दरअसल, बंगाल की सीएम को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रोम के दौरे पर जाना था, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गईं। जिसको लेकर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी TMC केंद्र पर हमलावर हो गई।
स्वामी ने भी पूछी वजह
रोम दौरे पर जाने की परमिशन नहीं देने पर TMC तो केंद्र पर निशाना साध ही रही है। इसके साथ ही अब बीजेपी सांसद ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर क्यों ममता बनर्जी को रोम जाने की इजाजत नहीं दी?
सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा- ‘गृह मंत्रालय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने से क्यों रोका? कौन सा कानून उन्हें जाने से रोकता है?’
ममता बोलीं- पीएम मुझसे जलते हैं…
वहीं इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने दौरे की इजाजत नहीं देने पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी उनसे जलते हैं। ममता ने कहा कि आप मुझे रोक नहीं सकते। मैं विदेश जाने के लिए उत्सुक नहीं, लेकिन ये देश के सम्मान से जुड़ा था। आप (पीएम मोदी) हिंदुओं की बात करते हैं। मैं भी एक हिंदू महिला हूं, तो आपके मुझे इजात क्यों नहीं दी? आप जलते हैं।
इसके अलावा TMC नेता देवांग्शु भट्टाचार्य देव ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र ने दीदी को रोम यात्रा पर जाने की परमिशन नहीं दी। पहले वो चीन यात्रा की इजाजत भी रद्द कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय संबंधों और भारत के हितों को ध्यान में रखकर हमने फैसले को स्वीकार किया। अब इटली क्यों मोदी जी? बंगाल से आपको क्या समस्या है?
इसलिए ममता बनर्जी को जाना था रोम
बता दें कि ममता बनर्जी को 6-7 अक्टूबर को रोम जाना था। यहां उन्हें विश्व शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। अगस्त में उनको रोम स्थितकैथोलिक एसोसिएशन, सेंट एगिडियो समुदाय के अध्यक्ष मैक्रो इम्पाग्लियाजो ने कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा था। ममता बनर्जी इकलौती भारतीय हैं, जिन्हें बुलाया गया है।
लेकिन अब इजाजत नहीं मिलने की वजह से ममता वहां नहीं जा पाएगीं। TMC के एक नेता ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने एक चिट्ठी के जरिए कहा कि कार्यक्रम किसी राज्य के मुख्यमंत्री की भागीदारी के लिए स्थिति के लिए अनुरूप नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें रोम जाने की इजाजत नहीं दी गईं। वहीं इस मुद्दे पर राजनीति गर्माने लगी है।