कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के नियम में केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बार फिर से कुछ बदलाव किए है। देश में अब जो लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जांएंगे उन्हें तीन महीने में ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र ने ये जो नए नियम है, वो पहली दूसरी के साथ बूस्टर डोज (Corona Vaccine Booster Dose) पर भी लागू होंगे। इसको लेकर केंद्र की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा गया। केंद्र ने पत्र में कहा कि अगर किसी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे कोरोना वैक्सीन रिपोर्ट निगेटिव आने के तीन महीने बाद ही टीका लगवाना होगा। ये जो नए नियम है वो दोनों डोज के साथ जो बूस्टर लगाई जा रही है, उस पर भी लागू होंगे।
केंद्र ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि नियमों में वैज्ञानिक निष्कर्षों के आधार बदलाव किया गया है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। देश इस वक्त कोरोना की थर्ड वेव का सामना कर रहा है, जिसमें केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन को और तेज करने की कोशिश जारी है। इसी के साथ देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। साथ ही साथ गंभीर बीमारी से पीड़ित सीनियर सीटिजन औऱ फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जा रही।