हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में कथित नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है, उनमें वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी, संत महामंडलेश्वर धर्मदास और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर एक्शन लिया। ये केस धारा 157 के तहत दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि Haridwar में 17 से 19 दिसंबर के बीच धर्म संसद का आयोजन किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक संतो के इस आयोजन में भड़काऊ भाषण दिए गए और साथ ही अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। अब इस मामले को लेकर सियासी बवाल भी मचा हुई है।
हिंदू महासभा की अन्नपूर्णा साध्वी ने कहा
वीडियो में हिंदू महासभा की अन्नपूर्णा साध्वी ने कहा कि हिंदुत्व पर अगर खतरा मंडराएगा तो मैं कुछ भी नहीं सोचूंगी। चाहे गोडसे की तरह कलंकित क्यों ना कर दो। मगर मैं शस्त्र उठाकर हिंदुत्व को बचाऊंगी। 2029 तक मुसलमान प्रधानमंत्री नहीं होने देंगे ये संकल्प लें।
बीजेपी नेता समेत कई साधु-संत कार्यक्रम का हिस्सा बने
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरिद्वार में हुई इस धर्म संसद का आयोजन जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने किया था। बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय, स्वामी प्रबोधानंद, निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मां अन्नपूर्णा, धर्मदास महाराज समेत कई साधु-संत कार्यक्रम का हिस्सा बने। धर्म संसद के दौरान एक धर्म विशेष को लेकर कही गई भड़काऊ बातों का आरोप लगाया जा रहा है, जिस पर अब पुलिस ने केस दर्ज कर एक्शन भी ले लिया।