इस वक्त ट्विटर पर #BoycottBBC और #BanBBC जमकर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बीबीसी पर जमकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा इस वजह से हो रहा क्योंकि ब्रिटेन में बीबीसी के शो में एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसकी वजह से हंगामा खड़ा हो गया। इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बीबीसी एशियाई नेटवर्क के ‘बिग डिबेट’ रेडियो शो के दौरान ये घटना घटी। रेडियो शो में एक मुद्दे पर डिबेट आयोजित की गई थी। जिसमें कई कॉलर के फोन आ रहे थे। इसी दौरान साइमन नाम के एक व्यक्ति का भी फोन आया और उसने ऑन एयर ही पंजाबी में पीएम मोदी की मां को गाली दे दी।
इस पूरे वाक्या की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई और जमकर वायरल भी हो रही है। जिसकी वजह से लोग बीबीसी पर जमकर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया। उन्होनें कहा- ‘किसानी कानूनों के विरुद्ध आंदोलन में किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश के प्रधानमंत्री या उनके परिवार को गाली देना अत्यंत निंदनीय है। ऐसी अभद्र भाषा बोलने वाले लोग सिख के भी दुश्मन है और किसान आंदोलन के भी। DSGMC ऐसे व्यवहार की और ऐसे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करता है।’
सोशल मीडिया पर ये मामला इस वक्त काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इसको लेकर एक यूजर ने कहा- ‘ये एक ऐसी चीज है, जिसकी कभी उम्मीद नहीं की जा सकती थी…एक मां हमेशा मां होती है। कोई भी किसी की मां को गाली नहीं दे सकता हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं।’
वहीं इसको लेकर एक अन्य यूजर ने भड़कते हुए कहा- ‘बीबीसी ने पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने की अनुमति कैसे दी? इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’
एक यूजर ने लिखा- ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को ऑन एयर गाली देना, हर भारतीय को गाली देना जैसा है। जो लोग इस तरह की हरकत का समर्थन करते हैं, वो घिनौने है। LeftistEcosystem एक शर्म की बात है। बीबीसी को बॉयकाट करने की जगह इसे बैन किया जाना चाहिए, ये एक सबक होगा।
एक यूजर ने ये भी कहा- ‘सिर्फ बॉयकाट ही नहीं। मैं भारत में इसका प्रसारण बंद करने की मांग करता हूं।’