देश का आम बजट आज पेश किया जा रहा है। कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। कोरोना काल की वजह से इस बार का बजट पेपरलेस है। बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि बीते साल कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था को बहुत चोट पहुंचाई और आम जनजीवन भी पटरी से उतर गया। ऐसे में बजट में क्या क्या बड़े ऐलान किए गए, आइए आपको बताते हैं इसके बारे में…
1 PM- टैक्स स्लैब के लिए बड़े ऐलान
– 75 साल से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को ITR भरने की जरूरत नहीं। 75 साल के ऊपर के पेंशनधारियों को टैक्स से छूट
– NRI लोगों को डबल टैक्स सिस्टम से छूट
– स्टार्ट अप को जो टैक्स देने की शुरुआती छूट दी गई, उसको 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया
– मोबाइल उपकरण पर 2.5 फीसदी तक कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई। कॉपर, स्टील से ड्यूटी घटाई गई। सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया। 1 अक्टूबर से नई कस्टम ड्यूटी लागू होगी।
– टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
12:45 PM- बजट के बड़े ऐलान
– महिलाओं को सभी शिफ्ट में काम करने की परमिशन, नाइट शिफ्ट में सुरक्षा दी जाएगी।
– देश में 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे।
– लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी
– अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 करोड़ का ऐलान
– UAE के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर किया जा रहा काम। जापान के साथ मिलकर भी प्रोजेक्ट चला रहे।
– अगली जनगणना डिजिटल होगी, जिसके लिए सरकार 3760 करोड़ खर्च करेगी।
– चाय बगान श्रमिकों को 1 हजार करोड़ रुपये का ऐलान
– न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड PSLV-CS51 लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन का मानव रहित इस साल दिसंबर में होगा।
– डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार 1500 रुपये आवंटन करेगी।
– गोवा डायमंड जुबली सेलिब्रेशन मना रहा है, इसके लिए 300 करोड़ देंगे।
– बंगाल और असम के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
12:20 PM- कृषि- फिशिंग क्षेत्र में बड़े ऐलान
– देशभर में लागू होगी स्वामित्व योजना
– एग्रीकल्चर में क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया।
– ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान, जिसमें कई फसलों को शामिल किया जाएगा।
– 5 फिशिंग हार्बर को आर्थिक गतिविधि हब के रूप में तैयार किया जाएगा।
– तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर का विकास होगा।
– प्रवासी मजदूरों के लिए एक देश एक राशन की योजना शुरू की गई। एक पोर्टल शुरू होगा, जिसमें प्रवासी मजदूरों का डेटा होगा।
12:10 PM- किसानों पर ये बोलीं सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के लिए समर्पित है, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सीतारमण बोली कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने पर काम कर रही है। UPA सरकार से करीब तीन गुराना राशि हमारी सरकार ने किसानों के खाते में पहुंचाई। हर सेक्टर में किसानों की मदद की गई। कई फसलों की MSP बढ़ाई गई।
12:00 PM- जानिए और बड़े ऐलानों के बारे में…
– उज्जवला योजना में एक करोड़ और लोगों को जोड़ा जाएगा। अब तक 8 करोड़ लोगों को इससे मदद मिली।
– जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन की योजना शुरू होगी।
– इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो पाएगी, जबकि पहले ये केवल 49 फीसदी तक की ही इजाजत थीं।
– स्टार्ट अप कंपनियों का ऐलान। एक फीसदी कंपनियों को बिना रोक-टोक शुरुआत में काम करने की मंजूरी
11:48 AM- बिजली क्षेत्र में बड़े ऐलान
– बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 3 लाख करोड़ा से ज्यादा लागत की स्कीम लॉन्च
– हाइड्रोजन प्लांट बनाने का ऐलान
– बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट पूरे होंगे।
11:45 AM- रेल और मेट्रो के लिए बड़े ऐलान
– 1.10 लाख करोड़ का बजट रेलवे के लिए
– 2030 तक तैयार होगी राष्ट्रीय रेल योजना
– मेट्रो, सिटी बस सेवा के लिए 18 हजार करोड़ का ऐलान
– मेट्रो लाइट को लाने पर जोर
– बेंगलुरु, कोच्चि, नागपुर, नासिक और चेन्नई में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा
11:42 AM- चुनावी राज्यों के लिए बड़े ऐलान
इस साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए बजट में बड़े ऐलान किए गए।
– तमिलनाडु में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट और इसी के इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
– केरल में 65 हजार करोड़ के नेशनल हाईवे बनेंगे।
– बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की घोषणा
– असल में तीन सालों में हाईवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान
– मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान
11:40 AM- वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
– देश में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने। तीन सालों में पार्क तैयार होंगे।
– डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने की घोषणा की गई।
– रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कई प्रोजेक्ट्स को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी।
– पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट का ऐलान।
– पुराने वाहनों के लिए आएगी स्क्रैप पॉलिसी। हर वाहन के लिए लेना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट
11:30 AM- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े ऐलान
स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया। उन्होनें आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की घोषणा की। सरकार 64180 करोड़ रुपये इसके लिए खर्च करेगी। WHO के स्थानीय मिशन भारत में लॉन्च होगा। साथ में वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये की बड़ी घोषणा भी की गई। साथ में स्वच्छा भारत मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके तहत शहरों में अमृत योजना आगे बढ़ेगी, जिसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी होंगे। वित्त मंत्री ने मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया।
11:20 AM- इन चीजों पर है सरकार का फोकस
वित्त मंत्री बोलीं कि ये बजट ऐसे वक्त में पेश हो रहा है, जब लगातार दो बार GDP माइनस में रहीं। लेकिन ग्लोबल इकोनॉमी के साथ ऐसा हुआ। 2021 ऐतिहासिक साल होने वाल है। इस दौरान सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार बढ़ाने और आम जनता को मदद पहुंचाने पर हैं।
11:11 AM- कोरोना काल में आत्मनिर्भर पैकेज लाई सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करना शुरू किया। उन्होनें कहा कि बीता साल देश के लिए चुनौतियों से भरा रहा। ऐसे समय में बजट का वक्त आया, जब देश में संकट है। कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी ने गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था की। सीतारमण ने कहा कि सरकार कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत पैकेज समेत कई योजनाएं लेकर आई, जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेष आत्मनिर्भर भारत पैकेज से 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी हुई, जो पांच मिनी बजट के बराबर है।
11:03 AM- बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करना शुरू कर दिया हैं। सीतारमण तीसीर बार देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है।
10:47 AM- बजट को मिली कैबिनेट बैठक में मंजूरी
कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसे बजट को औपचारिक मंजूरी मिलीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेगीं।
10:25 AM: कैबिनेट की बैठक जारी
पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। यहां पर कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। कैबिनेट बैठक में औपचारिक मंजूरी मिलेगी, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगीं।
9:32 AM- इस बार ऐसे पेश होगा बजट
निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति भवन के लिए पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी के चलते बजट पेपरलेस होगा। वित्त मंत्रालय का कहना है कि मेड इन इंडिया टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री इस बार बजट पेश करने जा रही हैं। इस बार बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
8:47 AM- ‘आत्मनिर्भर भारत को दिखा देगा ये बजट’
थोड़ी देर में बजट पेश होगा। इस बजट से लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने घर में पूजा पाठ किया। उन्होनें कहा कि बजट आम जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा। ये आत्मनिर्भर भारत को दिखा देगा। ये बजट देश की जनता की उम्मीदों का बजट होगा।
7:15 AM- GST से जुड़ी आई ये गुड न्यूज
बजट पेश करने से पहले ही अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक अच्छी खबर आ गई है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जनवरी 2021 में रविवार शाम 6 बजे तक एक लाख 19 हजार 847 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ। इस बार बीते साल जनवरी महीने की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा राजस्व मिला।
7:10 AM- बजट में हो सकते हैं कई बड़े ऐलान
बजट में क्या क्या खास होगा, ये देखने वाली बात होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बजट में लोगों को रोजगार, महंगाई, टैक्स रियायतें समेत कई बड़े ऐलान किए जाएंगे। मोदी सरकार की ओर से कहा गया है कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत को दिशा देने वाला होगा।
6:50 AM- बही खात में बजट पेश करने की परंपरा
निर्मला सीतारमण जब से वित्त मंत्री बनीं है, बजट पेश करने के ट्रेंड में बदलाव हुए हैं। 2019 से बजट पेश करते हुए ब्रीफकेस की जगह पर लाल कपड़े में लिपटे दस्तावेजों यानी बही खाते को लाने की परंपरा शुरू हुआ है।
6:45 AM- 11 बजे पेश होगा आम बजट
सुबह 11 बजे आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आज बजट पेश करने जा रही हैं। बजट पेश करने से पहले सुबह 10:15 बजे संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में बजट पेश करने का प्रस्ताव होगा। कोरोना महामारी के दौर में सरकार अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है।