आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे 2022-23 के लिए बजट पेश करेगीं। सीतारमण एक बार फिर ऐसे वक्त में बजट पेश करने जा रही हैं, जब देश पर कोरोना महामारी का साया छाया हुआ है। इस महामारी ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया। ऐसे में हर कोई उम्मीदें लगाए बैठा है कि सरकार उनको राहत देते हुए बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। हर वर्ग के लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। बजट 2022 से जुड़ी हर अपडेट आप यहां जान सकते हैं…
12:40am- रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी। डायमंड और ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को 5 फीसदी कर दिया है। नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी।
12:25am- डिजिटल करेंसी पर लगेगा 30 फीसदी टैक्स
निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल करंसी (क्रिप्टो करेंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। क्रिप्टो करेंसी में घाटा होने पर भी टैक्सी देना होगा। इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा।
12:22am- नए टैक्स रिफॉर्म लाने की तैयारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयकर की घोषणा में अगर कोई गलती है तो इसे 2 साल में सुधारा जा सकेगा। लोगों को दो साल में अपनी घोषित आय में सुधार करने की अनुमति मिलेगी।
सरकार ने कॉरर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया। दिव्यागों को भी टैक्स में राहत देने का ऐलान हुआ।
12:13 am- इस वित्त वर्ष में ही शुरू होगी डिजिटल करेंसी।
– राज्यों की मदद के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। राज्यों को 50 साल के लिए बिना ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा।
12:10 am- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देंगे। कुल खरीदी बजट में से 68 प्रतिशत घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा, जिससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होगी।
12:08 am- साल 2022-23 से ही चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे।
– भुगतान में देरी को कम करने के लिए ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी
– 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए। इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस शुरू होगी।
– बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी।
11:35am- बनाए जाएंगे 80 लाख मकान
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे, जिसके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है।
11: 33am- डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि एक क्लास एक टीवी चैनल को12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा। डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। वहीं मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा।
11:27 am- वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान
– किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ देंगे।
– तिलहन की खेती को सरकार बढ़ावा देगी।
– किसान ड्रोन को बढ़ावा देगी सरकार।
– क्लीन एनर्जी पर फोकस करेगी सरकार
– गतिशक्ति मास्ट प्लान के जरिए इंफ्रा को बढ़ावा देंगे।
– ड्रोन बनाने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे।
– हेल्थ इंफ्रा के लिए बनाया जाएगा डिजिटल नेटवर्क।
– 5 नदियों को जोड़ा जाएगा।
– ऑर्गेनिक खेती पर सरकार करेगी फोकस।
11:20 am- बजट के बड़े ऐलान
– आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 16 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
– अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार होगीं।
– तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे
– साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा.
– 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा।
– 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी।
11:12 am- ‘विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार के बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। साथ ही वित्त मंत्री ने आगे कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा।
11:05 am- वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए सीतारमण ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
10:42 am- बजट को कैबिनेट की मंजूरी
बजट को कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी मिल गई है। साथ ही कैबिटने की बैठक भी खत्म हो गई।
10:22 am- कैबिनेट बैठक शुरू
संसद भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी हैं। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेता बैठक में मौजूद हैं। इस मीटिंग में बजट को मंजूरी मिलने के बाद उसे संसद में पेश किया जाएगा।
10:10am- संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची। यहां कुछ कैबिनेट मीटिंग होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
09:54am- राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
09:31am- उछाल के साथ खुले शेयर बाजार
बजट पेश से पहले शेयर बाजार आज उछाल के साथ खुले।में Sensex 582 पाइंट उठकर 58,597.02 पर पहुंच गया। वहीं Nifty 156 पाइंट उठकर 17,496 पर पहुंच गया।
09:12am- वित्त मंत्रालय से बाहर आई सीतारमण
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से बाहर आईं। उन्होंने मीडिया के सामने बही-खाता भी दिखाया। बही खाता में एक टैबेलट है, जिसके जरिए ही सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। इसके बाद अब वो राष्ट्रपति भवन जा रही हैं।
08:50am- वित्त मंत्रालय पहुंची सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। यहां से सीतारमण संसद जाएंगी, जहां पर उनको बजट 2022 पेश करना है।
08:22am- ‘बजट से सभी लोग होंगे खुश’
बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि ये कोशिश रहेगी कि सभी के लिए कुछ ना कुछ हो। ऐसा कहा गया कि बजट तैयार करते वक्त समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। पंकज ने कहा कि थोड़ा धीरज रखिए, बजट से सभी लोग बेहद खुश होंगे।
08:02 am- किसानों को सौगात देगी सरकार?
किसानों के लिए भी सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाने वाली राशि बढ़ा सकती है।
07:55am- हर वर्ग को बजट से कई उम्मीदें…
बजट से हर वर्ग के लोग उम्मीद लगाए बैठें हैं। व्यापारियों को राहत चाहिए, तो वहीं आम आदमी को महंगाई (Inflation) से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है। देखना होगा कि ये बजट इस बार कितना लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरता हैं…