भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। लगभग हर दिन राज्य के कई हिस्सों से हिंसा और रेप जैसी घटनाएं सामने आती रहती है। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रदेश की योगी सरकार को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) समेत अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है। हाल ही में हाथरस में दबंगों ने गोली मारकर एक किसान की हत्या कर दी, क्योंकि उस किसान ने अपनी बेटी के साथ हुई बदसलूकी का रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया था।
यूपी सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह से एक्शन में है। इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी चीफ मायावती (Mayawati) ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
मायावती का जोरदार हमला
बीजेपी सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाली मायावती (Mayawati) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार ट्वीट करते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया है।
उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किन्तु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिन्ता की लहर है। ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद।‘
बीएसपी चीफ ने अपने अगले ट्वीट में यूपी के हाथरस में हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘यूपी के हाथरस में महिला उत्पीड़न व पिता की हत्या तथा गुजरात में दलित आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या यह साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी सरकार में भी दलितों, शोषितों व महिलाओं आदि की जान-माल व आत्म-सम्मान कतई भी सुरक्षित नहीं है। सरकार इस ओर तुरन्त ध्यान दें।‘
यूपी में बेखौफ हैं अपराधी!
बता दें, मायावती काफी पहले से ही बीजेपी सरकार पर हमलावर रही है। पिछले दिनों देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ‘केन्द्र व राज्य सरकारें अगर पेट्रोल, डीजल आदि पर कर की लगातार मनमानी वृद्धि करके जनता की जेब पर जो भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं उसे तत्काल रोका जाना बहुत ही जरूरी है।‘ साथ ही प्रदेश में हो रहे क्राइम को लेकर भी उन्होंने कई बार योगी सरकार पर हमला बोला है।
गौरतलब है कि यदि आंकड़ों या खबरों की बात करें तो बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश हर दिन किसी न किसी अपराधिक गतिविधियों के कारण खबरों में बना रहता है। प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर घूम रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं।
दूसरी ओर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। तमाम राजनीतिक दल अगले चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करने में जुट गए हैं। ऐसे में बयानबाजियां भी काफी तेज हो गई है।