देश में एक बार फिर कानपूर (Kaanpur) से दो समुदाय में खुनी झड़प और पथराव का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री(PM) मोदी के दौरे के बीच कानपुर (Kanpur) में भाजपा की महिला नेता नुपूर शर्मा(Nupur Sharma) के बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने बवाल के बाद कहा कि ‘लॉ एंड ऑर्डर का मामला हुआ है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पत्थरबाजी के बाद मौके पर सीपी और ज्वाइंट कमिश्नर समेत हम सब लोग मौके पर मौजूद हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
झड़प देखते हुए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई
माहौल को देखते हुए क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात करने के साथ ही एलआईयू को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बता दें, कानपुर में बवाल उस वक्त हुआ जब PM मोदी और राष्ट्रपति के आने के चलते शहर में काफी सुरक्षा व्यवस्था थी। मोदी , राष्ट्रपति के साथ शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर एक कार्यक्रम में मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर यतीमख़ाने के पास माहौल बिगड़ गया। कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बवाल हो गया। बवाल के बाद शहर में सैकड़ों लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने विरोध में दुकानें बंद कर दीं और उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के अपमान को लेकर जुलूस निकाला। हालांकि शुरू में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद हिंसा फिर से शुरू हो गई और गोलियां चलाई गईं।