जिस सीट से अडवाणी ने करी थी विजय रथ यात्रा की शुरुआत, उस सीट को सिर्फ 2 बार जीत पायी है बीजेपी
बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में सोमनाथ का जिक्र जब भी होता है तब भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा की यादे ताजा हो जाती है. सोमनाथ वो जगह है जहाँ से आडवाणी ने तो 25 सितंबर 1990 को अपनी प्रसिद्ध और भाजपा को राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित करने वाली रथ यात्रा की शुरुआत करी थी लेकिन क्या आपको इस सोमनाथ विधानसभा इस सीट को जीतने के बीजेपी तरसती है.
बीजेपी ने 2 और कांग्रेस ने 8 बार जीती ये सीट
आंकड़ों के मुताबिक, 1960 में गुजरात राज्य के गठन के बाद 1962 से 2017 तक हुए 13 विधानसभा चुनावों में सिर्फ दो ही बार बीजेपी ने इस सीट पर हासिल करी है लेकिन कांग्रेस ने आठ बार इस सीट को जीता है.
इस सीट से जुड़ा है खास संयोग
इस गिर-सोमनाथ जिले की इस विधानसभा सीट को लेकर कहा जाता है कि जिस भी पार्टी का उम्मीदवार इस विधानसभा सीट को जीतता है वो अगली बार उसी पार्टी के टिकट पर इस सीट को नहीं जीत पाता है.
इससे पहले सिर्फ दो ही मौके ऐसे आए जब वर्तमान विधायक ने अगले चुनाव में भी जीत दर्ज की लेकिन दोनों ही मौकों पर इन विधायकों ने चुनाव से पहले दल बदल लिया था.
आडवाणी ने सोमनाथ से करी थी विजय रथ यात्रा की शुरुआत
आडवाणी ने 25 सितंबर 1990 को अपनी प्रसिद्ध और भाजपा को राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित करने वाली विजय रथ यात्रा की शुरुआत के लिए प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को ही चुना था. यात्रा शुरू करने से पहले सोमनाथ मंदिर में ही आडवाणी ने पूजा की थी और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था.