अरविंद केजरीवाल की मदद से बीजेपी तोड़ सकती है ये रिकॉर्ड
जब भी देश में चुनाव आता है तो सभी पार्टियों के बीच इस चुनाव को जीतने की होड़ शुरू हो जाती है। वहीं इस समय गुजरात चुनाव की चर्चा जोरों पर है जहां बीजेपी इस चुनाव के जरिए अपनी सरकार को बचाने के लिए मेहनत करेगी तो वहीं कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए इन चुनाव में अपना प्रचार करेगी। इसी के साथ आम आदमी पार्टी भी इन चुनाव में पंजाब की तरह सरकार बनाने के लिए प्रचार करेगी। लेकिन कहा जा रहा है कि इन चुनाव में बीजेपी इस बार एक रिकॉर्ड तोड़ सकती है और इसके लिए उनकी मदद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी करेगी।
बीजेपी तोड़ेगी ये रिकॉर्ड
1985 में हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 182 सीटों वाली विधानसभा में 149 सीटों पर जीती थी। वहीं इस रिकॉर्ड को इस बार बीजेपी तोड़ सकती है। राजनीतिक विशेषज्ञ से मिली रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उत्तराखंड और गोवा जैसी परिस्थितियां बनती दिखाई पड़ रही हैं। यदि यहां आम आदमी पार्टी मजबूत हुई और उसने कांग्रेस के पांच से सात फीसदी वोट काटने में भी सफलता हासिल कर ली, तो वोटों के इस विभाजन का सीधा लाभ भाजपा को होगा और वह बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हो सकती है।
आम आदमी पार्टी कटेगी कांग्रेस के वोट
एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड और गोवा की तरह आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में कांग्रेस के वोट कटेगी। क्योंकि भाजपा यहां अच्छी स्थिति में हैं और यहाँ के लोग बीजेपी को ही वोट देंगे। जहाँ केजरीवाल कांग्रेस के मतदाताओं को तेजी से अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है तो कांग्रेस के वोट केजरीवाल को मिलने तय है लेकिन इसका असर बीजेपी पर नहीं पड़ेगा .
बीजेपी की तय है जीत
अरविंद केजरीवाल की पार्टी इन चुनाव में जितने भी वोट हासिल करती है वो सभी वोट गैर-भाजपाई दल की होगी जो कांग्रेस को मिलनी थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी इन चुनाव में हिस्सा ले रही है तो ये सभी वोट कांग्रेस को ना मिलकर आम आदमी पार्टी को मिलेगी। वहीं चुनाव में इसका लाभ भाजपा को मिलेगा क्योंकि बीजेपी की जो वोट आने तय हैं वो उसको ही मिलेगी।