देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं। विपक्षी पार्टियां कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई तरह के आरोप लगा रही है। देश में मौजूदा समय में कई अस्पतालों में बेड्स, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि की कमी देखी गई है।
इस मामले को लेकर भी विपक्ष सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोल रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक इंटरव्यू में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सत्ताधारी BJP को निशाने पर लिया। जिसपर अब बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
‘कोरोना के 40-50% मामले महाराष्ट्र से…’
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आज बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, जब राजनीति नहीं होनी चाहिए, तब कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर गांधी परिवार राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में जिस प्रकार से आलोचना की है, वह देश देख रहा है. देश उनको जवाब देगा। गांधी परिवार का घमंड इस आपदा के समय देश के सामने झलक रहा है।‘
संबित पात्रा ने आगे कहा, देश आज कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, प्रधानमंत्री ने कल बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें किस तरह इससे लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘देश में घबराहट, अफरातफरी और फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र ने जैसे असंवेदनशीलता दिखाई उसका नतीजा है कि आज लगभग 40-50% मामले एक ही राज्य से आ रहे हैं। प्रियंका जी, आज महाराष्ट्र की सरकार जो कर रही है उस पर आपके भाई एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।‘
‘सरकार को जो करना था वह नहीं कर रही है’
बता दें, इससे पहले एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कोरोना संक्रमण से उत्तपन्न हुए मौजूदा हालात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हर जगह से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? श्मशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं। हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें। जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है।‘
प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज देशभर से रिपोर्ट आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की कमी है। कोराना संक्रमण की पहली लहर और दूसरी लहर के बीच हमारे पास तैयारी करने के कई महीने थे। उन्होंने कहा, ‘भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है, ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई।‘
उन्होंने वैक्सीन के निर्यात को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा, मार्च महीने में कोरोना की 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की गई और इसी समय में 3-4 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगी। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि सरकार ने भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी?
देश मे 24 घंटे में 2.95 लाख से ज्यादा मामले
बता दें, देश में स्थिति लगातार बदतर होते जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 95 से ज्यादा कोरोना के नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। साथ ही कोरोना से संक्रमित 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 21 लाख 57 हजार 538 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में सवा लाख से ज्यादा की बढोत्तरी देखी गई है। देश में अभी तक कोरोना से 1 लाख 82 हजार 553 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार कोशिशों में लगी है।