देश के 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। सत्तारुढ़ पार्टियां वापसी के प्रयास में है तो वहीं, विपक्षी पार्टियां प्रदेश में सरकार बनाने के ख्वाब सजा रही है।
देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में भी विधानसभा चुनाव (Assam Election 2021) होने वाले हैं। पिछले चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों के सहयोग से सत्ता में आने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की कोशिशों में लगी हुई है।
आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें रोजगार देने CAA और NRC को लागू करने समेत कई बड़े वादे किए गए हैं। बीजेपी ने असम में सरकारी क्षेत्रों में 2 लाख नौकरी देने का वादा किया है।
कभी बीजेपी ने कही थी 2 करोड़ रोजगार देने की बात?
हालांकि, रोजगार (Employment) के मामले में बीजेपी की ओर से पहले भी कई तरह के वादे किए जा चुके हैं। लोकसभा चुनाव से लेकर अब राज्य के विधानसभा चुनावों में भी रोजगार देने की गूंज सुनाई दे रही है।
लोकसभा चुनाव 2014 से पहले चुनावी रैलियों में बीजेपी ने कथित तौर पर देश में हर साल 2 करोड़ रोजगार पैदा करने की बात कही थी। लेकिन चुनाव के बाद उस पर कितना अमल हुआ, यह सबके सामने है। खबरों के मुताबिक मौजूदा समय में देश में बेरोजगारी रिकार्ड स्तर पर है।
देश में बेरोजगारी दर 45 सालों का रिकार्ड तोड़ रहा है। ऐसे में बीजेपी ने असम में अपने चुनावी घोषणा पत्र में 2 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर विपक्षी पार्टियों को हमला का मौका दे दिया है।
CAA और NRC लागू करने का वादा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज मंगलवार को इसका ऐलान किया। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो (BJP Manifesto for Assam election 2021) को संकल्प पत्र का नाम दिया है। मेनिफेस्टो जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, राज्य में 30 लाख परिवारों को अरुणोदय योजना के तहत 3,000 रुपए महीने की आर्थिक मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘असम देश में सबसे ज्यादा तेजी से नौकरियां पैदा करने वाला राज्य बनेगा। सरकारी क्षेत्र में हम दो लाख लोगों को नौकरी देंगे जिसमें से एक लाख लोगों को हम 31 मार्च 2022 तक नौकरी देंगे। निजी क्षेत्र में 8 लाख नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी।‘
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा, असम के अधिकारों के लिए हम NRC के लिए काम करेंगे। NRC में हम असली भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों की पहचान के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने सदन में पारित किए गए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने की भी बात कही।
असम के विधानसभा सीटों का आंकड़ा
बता दें, 126 विधानसभा सीटों वाले असम में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 27 मार्च, दूसरे चरण का 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होने वाला है। जिसके नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर प्रदेश में कांग्रेस के 15 सालों के वर्चस्व को समाप्त किया था।
असम विधानसभा चुनाव 2016 (Assam Election result 2016) में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस 26, लेफ्ट 13, असम गणा परिषद 14, पीपल्स फ्रंट 12 और 1 निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी ने AGP के साथ मिलकर सर्वानंद सोनेवाल के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। इस बार भी बीजेपी प्रदेश में सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है।