बीजेपी राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी हमेशा से ही पाकिस्तान और चीन के मामलों को लेकर मुखर रहे हैं। वह आये दिन सीमा विवाद मामले को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने पिछले साल जून में लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने कहा, पीएम मोदी ने भी मान लिया और कह दिया कि कोई आया नहीं, कोई गया नहीं…लेकिन मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो।
‘चीन के खिलाफ बीजेपी उठा रही आवाज’
एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बात कही। उन्होंने सीमा विवाद मसले को लेकर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक इसके लिए चीन की भर्त्सना नहीं की।
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, वो बात दूसरी है कि मोदी ने कहा कि कोई आया नहीं, कोई गया नहीं। परंतु बीजेपी तो आवाज उठा रही है…मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो।
समझ नहीं आता बातचीत का शौक क्यों है?
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि चीन ने हमारी जमीन को कब्जा करके गलती की है। उन्होंने चीन के प्रति भारत सरकार के रवैये पर सवाल खड़े किए। स्वामी ने कहा कि चीन को लेकर भारत सरकार के रवैये से वह पूरी तरह से असंतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि जिस समय हमें यह पता लगा कि चीन के सैनिक हमारी सीमा के अंदर आए, उसी समय हमें भगा देना चाहिए था। हमने गलवान और कैलाश रेंज में यह करके दिखाया लेकिन हम वापस से बातचीत की ओर चले गए। ये बातचीत का शौक क्यों है, हमें समझ नहीं आती है।
सुब्रमण्य स्वामी ने कहा कि वो हमारी जमीन में बैठे हैं। अगर हमारी छाती पर कोई बैठा है तो क्या हम उनके साथ वार्तालाप करेंगे? उनको हम पहले भगाएंगे। हम तो भगा सकते थे लेकिन अब तो चीन ने एयरपोर्ट वगैरह सब बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें चीन के साथ युद्ध करना चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि 1962 अब कभी नहीं होगा।
एयरफोर्स में हो रहा चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स का उपयोग
बता दें, इससे पहले भी कई बार बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए चीन के मामले पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। पिछले दिनों उन्होंने ट्विट कर कहा था कि चीनी सेना अक्साई चीन के इलाके में सैन्य हवाई अड्डा बना रही है और मोदी सरकार कुंभकर्ण मोड में बनी हुई है। साथ ही उन्होंने एयरफोर्स में चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स के उपयोग को लेकर भी सवाल उठाए थे।