देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आकर चला गया। हालांकि, कई राज्यों ने अभी भी लॉकडाउन लगा रखा है तो वही, कई राज्यों में हालात अभी चुनौतिपूर्ण बने हुए हैं। देश में वैक्सीनेशन का काम भी जोर शोर से चल रहा है।
कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत भी देखने को मिल रही है। सबके मन में अब यहीं सवाल है कि देश में आखिर कब तक सभी लोगों को वैक्सीन लग जाएगी? क्योंकि इजरायल समेत कई देशों में देखा गया है कि पूरे देश की वैक्सीनेशन के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं।
इसी बीच देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट किया है कि दिसंबर तक सभी देशवासियों के लिए कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैलेंडर तय हो गया है।
जेपी नड्डा का बयान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां और पार्टी के सांसदों के साथ वर्चुअल संवाद किया और राजस्थान के हालात की समीक्षा की। बीजेपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने मार्च में ही मुख्यमंत्रियों को चेता दिया था और सभी राज्यों को दूसरी लहर के आने से पहले की तैयारी पूरी तर लेने को कहा था।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत ने सिर्फ 9 महीने में दो स्वदेशी वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सिन’ तैयार कर ली थी, जो अब तक 18 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को लगाई जा चुकी हैं।’ उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसका कैलेंडर तय हो गया है।
कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
जेपी नड्डा ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की अवेलेबिलिटी और सप्लाई सुनिश्चित की है। सभी राज्यों को जरूरी मदद भेजी जा रही है। उन्होंने देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस की ‘टूल किट’ के उजागर होने से उसका असली चेहरा सामने आ चुका है कि ऐसी महामारी के समय भी कांग्रेस देश में अराजकता फैलाना चाह रही है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी साधक बनकर कोरोनाकाल में देश के लोगों की अनवरत सेवा कर रहे हैं और कांग्रेस विपदा में बाधक बनकर भ्रम फैलाकर लोगों का मनोबल गिराने का काम कर रही है। जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस के नेता देशभर में क्वारंटाइन हैं और बीजेपी सेवा ही संगठन के माध्यम से देश और राज्य में अच्छा काम कर रही है।
देश में संक्रमण के कारण अब तक 2.87 लाख मौतें
बता दें, देश में कोरोना के नए मामलों में कमी जरुर आई है। लेकिन संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों ज्यों के त्यों बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कारण 3800 से ज्यादा लोगों की मौते हुई है। देश में मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 31 लाख 29 हजार 878 पहुंच गई है। अभी तक 2.23 करोड़ से ज्यादा लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है और संक्रमण के कारण 2.87 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।