पहले रोते हुए बनाया वीडियो, फिर बीजेपी सांसद के घर के बाहर ही काटी नस...आयुष और उसकी पत्नी मामले में आया नया मोड़

By Ruchi Mehra | Posted on 15th Mar 2021 | देश
ayush ankita matter, bjp mp kaushal kishore

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और उनकी पत्नी के बीच का विवाद बीते दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। ये ड्रामा तब शुरू हुआ जब सांसद के बेटे ने खुद पर ही गोली चलवा दी थीं। अब इस पूरे मामला में एक नया मोड़ आया है। दरअसल, आयुष की पत्नी ने बीजेपी सांसद के घर के बाहर ही आत्महत्या की कोशिश की। अंकिता ने अपनी नस काटकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद उनको अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां पर अंकिता का इलाज चल रहा है।

बीजेपी सांसद के घर के बाहर काटी नस

इससे पहले अंकिता ने एक वीडियो भी जारी की थी, जिसमें उन्होनें सुसाइड करने की बात कही थीं। इस दौरान अंकिता ने अपनी वीडियो में अपने पति और बीजेपी सांसद के बेटे आयुष पर कई गंभीर आरोप लगाए। वीडियो जारी करने के बाद अंकिता सांसद कौशल किशोर के दुबग्गा स्थित घर पर स्कूटी से पहुंची और हाथ की नस काट ली।

पहले रोते हुए जारी किया वीडियो

वीडियो में अंकिता रोते हुए अपने पति आयुष पर धोखा देने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में अंकिता कहती नजर आ रही हैं कि मैं कितना लड़ूं सबसे? तुम्हारे पापा सांसद है..मां विधायक है..मैं कुछ नहीं कर सकती। कहीं पर भी जाऊंगी कोई सुनेगा नहीं। आज तक मैनें तुम्हें किसी को हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुमको कैसे मार सकती हूं? तुम कितना झूठ बोल रहे हो। तुमने और तुम्हारे परिवारवालों ने मुझे जीने लायक नहीं छोड़ा। मेरे पर सब झूठे आरोप लगा रहे हैं।

वो आगे कहती हैं कि मैं जो मर रही हूं ना उसके जिम्मेदार तुम हो...तुम्हारे घरवाले है। मेरी जिंदगी बर्बाद की है। अगर यही करना था तो हां क्यों किया शादी के लिए। तुमसे प्यार करने की ये सजा मिली मुझे। मैं तो जा रही हूं..कभी आऊंगी भी नहीं तुम्हारी जिंदगी में..तुम रहना खुश, जहां पर तुम्हें कोई प्यार नहीं करता। तुम कहते थे तुम्हारे परिवारवाले प्यार नहीं करते तुमको..आज तुम उनके पास चले गए मुझे छोड़कर गए।

अंकिता वीडियो में आगे बोलती हैं कि तुम मेरा हाल तक पूछने नहीं आए। घर का किराया तक नहीं दिया। गैस सिलेंडर नहीं है..मैनें खाना नहीं खाया। तुमने सोचा नहीं मैं कहां रहूंगी...क्या खाऊंगी। सारी चीजें मेरी गई..तुम्हें तो सबकुछ मिल गया..मेरा क्या? मैं इंतेजार करती रही तुम आओगे। मैं थाने भी गई थी..लेकिन लोगों ने बोला तुम नहीं आए। सब मिले हुए हैं। मैं किसे बोलूं..किस पर भरोसा करूं। कुछ नहीं छोड़ा तुमने मेरी जिंदगी में।  

जानें पूरा मामला?

बता दें कि बीजेपी सांसद के बेटे आयुष ने अंकिता के साथ लव मैरिज की थी। लेकिन आयुष के परिवारवाले इस शादी से खुश नहीं थे। जिसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था। 3 मार्च को आयुष को गोली लगी। पहले ये कहा गया अज्ञात हमलावरों ने आयुष को गोली मारी। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि आयुष ने खुद ही अपने ऊपर साले आदर्श से गोली चलवाई। क्योंकि ये मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा था, इसलिए ये अपने आप ही हाई प्रोफाइल केस बन गया। पुलिस ने साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आयुष भी कुछ दिनों के लिए फरार हो गया था। इसके बाद आयुष और पत्नी अंकिता ने दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए कई वीडियो जारी कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

इससे पहले आयुष अपना बयान दर्ज कराने के लिए मड़ियांव थाने भी पहुंचा। यहां आयुष ने बताया कि उसे असलहा उसके दोस्त चंदन गुप्ता ने दिया था। इस दौरान आयुष ने खुद को बेकसूर बताते हुए आदर्श और अंकिता पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया।

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.