अगले साल देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। वैसे तो इन चुनावों में अभी कई महीनों का वक्त बाकी है, लेकिन राज्य की सरगर्मियां अभी से तेज होने लगी है। तमाम राजनीतिक पार्टियां यूपी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड़ में आने लगी है।
साक्षी महाराज का विवादित बयान
यूपी चुनाव को लेकर राज्य की राजनीति लगातार तेज हो रही है। ऐसे में तीखी बयानबाजी, वार-पलटवार और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू होने लगा है। इस सिलसिले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो विवाद खड़ा कर सकता है।
अखिलेश के इस बयान पर किया पलटवार
एक कार्यक्रम में उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था ‘योगी जी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता। उन्हें तो ठोकना आता है।’ अखिलेश के इस बयान पर साक्षी महाराज ने कहा- ‘योगी जी को ठोकना आता है, तो अखिलेश जी को समझा दो, बच के रहें..कहीं नंबर ना आ जाए।’
दरअसल, कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव उन्नाव आए थे। तब उन्होंने कहा था कि योगी जी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता, उन्हें तो ठोकना आता है। उनके इस बयान को लेकर ही साक्षी महाराज ने पलटवार करते हुए ये बात कही। इसके अलावा साक्षी महाराज ने आगे ये भी कहा कि कहते हैं ठोकना आता है, दुष्टों को ठोका नहीं जाएगा, आतंकियों को ठोका नहीं जाएगा।
इसके अलावा बीजेपी सांसद ने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देश की जनता को ये समझना चाहिए कि इतना बढ़िया पीएम और सीएम ना तो कभी मिला है, ना कभी मिलेगा। रविवार को गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे, तब 2 घंटों तक उन्होंने सिर्फ सीएम योगी की ही तारीफ की थी।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव को लेकर दिया गया साक्षी महाराज का ये बयान सुर्खियों में आ गया है। कुछ लोग बयान को लेकर साक्षी महाराज और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं।
सपा ने कहा- चुनावी मैदान में देंगे जवाब
उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘ठोंकवा आता है इसलिए ठोंकवा भी सकते हैं किसी दिन, कहते हैं सांसद साक्षी महाराज। सनद रहे कि ऐसी बातें कायर, बुजदिल और डरे हुए इंसान ही करते हैं और सही जवाब समाजवादी पार्टी इनको चुनाव मैदान में देगी।’
इसके अलावा RLD की कमान संभाल रहे जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने कहा- ‘ठोकना प्रसाद है क्या, जो बांटने लगे हो महाराज? मवालियों को टिकर देकर भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक उड़ा दिया। जनता भी सोचें, वोट लेकर ठोंकने वालों का क्या अंजाम होना चाहिए?’
वैसा ऐसा पहली बार जब साक्षी महाराज के बयान पर इस तरह से विवाद होना शुरू हो गया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिस पर खूब हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते है।