भारतीय जनता पार्टी की सांसद और वरिष्ठ नेता मेनका गांधी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लीप काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पशु चिकित्सक को अपशब्द कहते हुए सुनी जा सकती है। ऑडियो क्लिप में उन्होंने पशु चिकित्सक के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया है।
अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्विटर पर #boycottmenkagandhi और #मेनकागांधीमाफीमांगे के नाम से हैशटैग चलाए जा रहे हैं। हालांकि, नेड्रिक न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने पीएम को लिखा पत्र
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो कथित तौर पर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की ही है। उस क्लिप में बीजेपी सांसद एक पशु चिकित्सक को गाली दे रही है और उनकी डिग्री निरस्त करने की धमकी दे रही है। बीजेपी नेता की यह ऑडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।
विपक्षी पार्टियों की ओर से भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस बावत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और मेनका गांधी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बीजेपी शासित यूपी के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी पर इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि मेनका गांधी अक्सर फोन पर पशु चिकित्सकों से अभद्र व्यवहार करती हैं, उन्हें डराती हैं। ऐसे में एसोसिएशन ने पीएम मोदी को खत लिखकर उनसे इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
अक्सर लोगों को फोन पर धमकाती है मेनका गांधी
बीजेपी नेता के इस रवैये पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वेटरनरी एसोसिएशन का पत्र शेयर करते हुए कहा, ‘मेनका गांधी अक्सर देशभर में तमाम लोगों को फोन कर धमकाती हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं। अब वक्त आ गया है जब उन्हें राजनीति से रिटायर होने के लिए कह देना चाहिए।’
It’s high time that this arrogant & abusive politician #MenakaGandhi should b sacked from d party & all powers should be taken away from her .
She needs immediate medical help .
I know many innocent dog lovers being humiliated by her. #Boycottmenakagandhi #मेनकागांधीमणिमंगलम https://t.co/CuWtDk6Vii pic.twitter.com/GfWk5CS5nl— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 23, 2021